×

ODI में 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान, 8 में से आधे तो भारत के

वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं.

dhoni and smith

dhoni and smith

वनडे इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें भारत का दबदबा नजर आता है. वनडे क्रिकेट में कप्तान रहते हुए 8 खिलाड़ियों ने 5000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. इसमें से आधे भारत के हैं. तो देखते हैं कौन-कौन हैं वनडे में कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी.

Ricky Ponting ODI

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. पोंटिंग ने 230 ODI मैचों में कप्तानी की और इसकी 220 पारियों में 42.91 के औसत से 8497 रन बनाए. उनका स्ट्राइक-रेट 83.41 का रहा. और इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 51 अर्धशतक लगाए.

Ms Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. धोनी ने 200 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी की. इसकी 172 पारियों में उन्होंने 53.55 के औसत से 6641 रन बनाए. धोनी ने बतौर वनडे कप्तान छह सेंचुरी और 47 हाफ सेंचुरी लगाईं.

stephen Fleming New Zealand Captain
Ross Taylor crossed 8,000 ODI runs to surpass Stephen Fleming. © AFP

TRENDING NOW


स्टीफन फ्लेमिंग

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग तीसरे पायदान पर हैं. फ्लेमिंग ने 218 वनडे इंटरनेशनल मैचों में अपनी टीम की कप्तानी करते हुए 6295 रन बनाए. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 32.78 का रहा. और स्ट्राइक-रेट 70.84 का. फ्लेमिंग ने कप्तान रहते हुए सात सेंचुरी और 38 हाफ सेंचुरी लगाईं.

Arjun Ranatunga

अर्जुन राणातुंगा

श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने 193 मैचों में टीम की कप्तानी की. और इसकी 183 पारियों में 5608 रन बनाए. उन्होंने 77.97 के स्ट्राइक रेट और 37.63 के औसत से बल्लेबाजी की. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने कप्तानी में चार सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी लगाईं.

Virat-Kohli
Virat-Kohli

विराट कोहली

विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में है. कोहली ने 95 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की. लेकिन इस दौरान उन्होंने न सिर्फ खूब रन बनाए. बल्कि बहुत तेजी से रन भी बनाए. कोहली ने 91 पारियों में 72.65 के कमाल के औसत से 5449 रन बनाए. उनका स्ट्राइक-रेट 98.28 का रहा. कोहली ने कप्तान रहते हुए 21 सेंचुरी और 27 हाफ सेंचुरी लगाईं.

Graeme Smith

ग्रीम स्मिथ

साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 150 मैचों में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की. उन्होंने कप्तान रहते हुए 38.96 के औसत से 5416 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 83 के करीब रहा. और उन्होंने कप्तानी करते हुए 8 सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी लगाईं.

Mohammad-Azharuddin
(Image credit- X)

मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारत के इस पूर्व कप्तान ने 174 वनडे मैचों में टीम की कमान संभाली. इसकी 162 पारियों में उन्होंने 39.39 के औसत से 5239 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 78.46 का रहा. वहीं कप्तान रहते हुए अजहर ने वनडे में चार सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी लगाईं.

Sourav Ganguly

सौरभ गांगुली

सौरभ गांगुली ने 147 वनडे इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की अगुआई की. गांगुली ने 38.66 के औसत से 5104 रन बनाए. उका स्ट्राइक-रेट 76.20 का रहा. बतौर कप्तान गांगुली ने 11 सेंचुरी और 30 हाफ सेंचुरी लगाईं.

trending this week