×

IPL में एक वेन्यू पर 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स, लिस्ट में दिग्गज खिलाड़ियों का नाम

रोहित शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में तीन छक्के लगाए. मैच का पहला छक्का लगाते ही उन्होंने वानखेड़े में 100 छक्के पूरे कर लिए.

100 sixes in an IPL Venue

(Image credit- X)

100 Sixes in an IPL Venue: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 100 छक्के लगाने का कारनामा किया है. वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. रोहित के अलावा कोई और बल्लेबाज वानखेड़े स्टेडियम में यह कारनामा नहीं कर सका है.

आईपीएल में एक मैदान पर 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं. जानें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.

Virat-Kohi-RCB
(Image credit- Ipl/bcci)

01. विराट कोहली

विराट कोहली के नाम आईपीएल में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. विराट कोहली ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में आरसीबी के लिए खेलते हुए 91 मैच की 88 इनिंग में 130 छक्के लगाए हैं. कोहली ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चार शतक और 22 अर्धशतक के साथ 3069 रन बनाए हैं.

Chris Gayle KKR
Chris Gayle KKR

TRENDING NOW


02. क्रिस गेल

क्रिस गेल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. क्रिस गेल ने केकेआर, आरसीबी औरल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में 45 मैच की 44 इनिंग में 127 छक्के लगाए हैं. गेल के नाम इस मैदान पर तीन शतक और 08 अर्धशतक के साथ 1561 रन है.

AB de Villiers
(Image credit- IPL X)

03. एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. एबी डिविलियर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स और आरसीबी के लिए खेलते हुए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में 61 मैच की 58 इनिंग में 118 छक्के जड़े हैं. उन्होंने इस मैदान पर एक शतक और 15 अर्धशतक के साथ 1960 रन है.

Rohit sharma Six
(Image credit- X)

04. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में 83 मैच की 82 इनिंग में 102 छक्के लगाए हैं. रोहित के नाम वानखेड़े में एक शतक और 16 अर्धशतक के साथ 2351 रन है. रोहित ने यह रन 33.58 की औसत और 137.08 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए यह कारनामा किया है.

trending this week