×

IPL में बिना जीरो पर आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 एक्टिव प्लेयर्स

IPL में बिना जीरो पर आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है.

Active Players with Most runs in Ipl without duck

(Image credit- X)

Most runs without a duck in ipl Active players: आईपीएल में कई खिलाड़ी हैं जो बिना जीरो पर आउट हुए काफी रन बना चुके हैं. एक्टिव खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है. आईपीएल में बिना जीरो पर आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव प्लेयर्स…

Sai sudarshan record
(Image credit- IPL X)

01. साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है. गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने आईपीएल में बिना जीरो पर आउट हुए 31 पारियों में 1363 रन बनाए हैं.

Kolkata Knight Riders star player Rinku Singh

02. रिंकू सिंह

रिंकू सिंह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए खेलते हुए आईपीएल में बिना जीरो पर आउट हुए 46 इनिंग में 1009 रन बनाए हैं

Cameroon Green
Cameroon Green

TRENDING NOW


03. कैमरन ग्रीन

कैमरन ग्रीन लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. कैमरन ग्रीन ने आईपीएल में बिना जीरो पर आउट हुए मुंबई इंडियंस और आरसीबी के लिए खेलते हुए 28 इनिंग में 707 रन बनाए हैं.

Daryl Mitchell
Daryl Mitchell

04. डेरेल मिचेल

डेरेल मिचेल का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. डेरेल मिचेल ने आईपीएल में बिना जीरो पर आउट हुए चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 15 इनिंग में 351 रन बनाए हैं.

Angkrish-Raghuvanshi
(Image credit- IPL)

05. अंगकृष रघुवंशी

अंगकृष रघुवंशी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. अंगकृष रघुवंशी ने केकेआर के लिए खेलते हुए आईपीएल में बिना जीरो पर आउट हुए 13 इनिंग में 333 रन बनाए हैं.

trending this week