×

IND VS ENG Test में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा है.

IND VS ENG Test

(Image credit- X)

Batters with Most runs in Ind vs eng test: भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज KR शुरुआत होगी। चार अगस्त तक चलने वाली इस सीरीज में कुल पांच मुकाबले खेले जाने हैं. यूं तो अक्सर रिकॉर्ड्स के मामले में सचिन तेंदुलकर को शीर्ष पर देखा गया है, लेकिन अगर भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों खिलाड़ियों की सूची को देखेंगे तो यहां भारतीय दिग्गज टॉप पर नहीं हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज…

Joe-Root
Joe-Root

01. जो रूट

इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने साल 2012 से 2024 तक भारत के खिलाफ कुल 30 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 55 पारियों में उन्होंने 58.08 की औसत के साथ 2846 रन बनाए हैं. इस दौरान रूट के बल्ले से 10 शतक और 11 अर्धशतक देखने को मिले हैं.

Sachin tendulkar
Sachin tendulkar

02. सचिन तेंदुलकर

साल 1990-2012 तक भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के खिलाउ 32 टेस्ट मुकाबलों में उतरे, जिसमें उन्होंने 51.73 की औसत के साथ कुल 2535 रन बनाए हैं. इस दौरान ‘मास्टर-ब्लास्टर’ के बल्ले से सात शतक और 13 अर्धशतक आए.

Sunil-Gavaskar
Sunil-Gavaskar

TRENDING NOW


03. सुनील गावस्कर

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर ‘मास्टर-ब्लास्टर’ हैं, तो तीसरे स्थान पर ‘लिटिल मास्टर’ का नाम है. दिग्गज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1971 से 1986 के बीच 38 टेस्ट खेले. इस दौरान गावस्कर ने चार सेंचुरी और 16 फिफ्टी जड़ते हुए 38.20 की औसत के साथ 2483 रन बनाए.

Sir Alastair Cook is on number 1 as most runs test opener
Sir Alastair Cook is on number 1 as most runs test opener

04. एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारत के खिलाफ साल 2006 से 2018 तक 30 टेस्ट खेले, इस दौरान कुक ने 54 पारियों में 47.66 की औसत के साथ 2431 रन बनाए. कुक भारत के खिलाफ टेस्ट करियर में सात शतक और नौ अर्धशतक लगा चुके हैं.

Virat Kohli
(Image credit- X)

05. विराट कोहली

टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 से 2022 के बीच 28 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान कोहली ने 42.36 की औसत के साथ 1991 रन बनाए हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं.

trending this week