×

DC VS LSG IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स vs लखनऊ सुपरजायंट्स मैच में इन पांच प्लेयर्स पर होगी नजरें

आईपीएल 2025 में दोनों ही टीमें नए कप्तान के नेतृत्व में मैदान में उतरेंगी, दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल के हाथों में होगी, तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी

DC VS LSG

(Image credit- IPL/BCCI)

Five players watch out for DC VS LSG: आईपीएल 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें आमने-सामने होगी. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह पहला मैच है, दोनों ही टीमें नए कप्तान के नेतृत्व में मैदान में उतरेंगी, दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल के हाथों में होगी, तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी. पांच प्लेयर्स, जिन पर आज के मैच में होगी नजरें…

Jack-Fraser-Mcgurk
(Image credit- IPL/BCCI)

01. जैक फ्रेजर मैक्गर्क

ऑस्ट्रेलिया का युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने आईपीएल के पिछले सीजन में नौ पारियों में 234.04 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे. हालांकि इसके बाद वह टी-20 में खास प्रभाव नहीं छोड़ सके, मगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नौ करोड़ में उन्हें राइट टू कार्ड के जरिए रिटेन किया. वह आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में उन पर नजरें होगी.

Nicholas-Pooran
(Image credit- IPL/BCCI)

02. निकोलस पूरन

निकोलस पूरन लखनऊ सुपरजायंट्स की बल्लेबाजी की अहम कड़ी होंगे. IPL 2024 में निकोलस पूरन ने 14 मुकाबलों में 499 रन बनाए. वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने 178.2 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और उनकी औसत 62.38 की रही. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन से विस्फोटक पारी की फैंस को उम्मीद है.

KL Rahul
KL Rahul

TRENDING NOW


03. केएल राहुल

लखनऊ सुपरजायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा होंगे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 14 करोड़ रुपए में केएल राहुल को खरीदा था. केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में उनका बल्ला जमकर बोला था. अपनी पुरानी टीम के खिलाफ केएल राहुल शानदार प्रदर्शन करने को बेकरार होंगे.

Axar Patel
Axar Patel

04. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए अलग भूमिका में नजर आएंगे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है. अक्षर पटेल पिछले कई सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया. वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों में टॉप पर थे. गेंदबाजी के साथ वह बल्लेबाजी में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं. आज के मैच में उनके प्रदर्शन पर भी नजरें होगीं.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

05. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने उन्हें 27 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. वह लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान भी हैं. भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर के सामने लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम को आगे ले जाने की बड़ी चुनौती है, ऐसे में जब टीम चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है. पंत को कप्तानी के साथ बल्ले से भी अपना जलवा दिखाना होगा.

trending this week