×

Ind vs Ban वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सात एक्टिव बैटर्स, टॉप पर भारतीय दिग्गज

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर भारतीय खिलाड़ी हैं.

Ind vs Ban odi batters

(Image credit- X)

IND VS BAN: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमों में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. भारत-बांग्लादेश वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सात एक्टिव बैटर्स की लिस्ट

Virat kohli
(Image credit- BCCI X)

01. विराट कोहली

भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने 16 वनडे मैच की 16 इनिंग में 75.83 की औसत से 910 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं.

Rohit-Sharma
Rohit-Sharma

02. रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 17 मैच की 17 इनिंग में 56.14 की औसत से 786 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के नाम बांग्लादेश के खिलाफ तीन शतक और तीन अर्धशतक है.

Mushfiqure-Rahim
Mushfiqure-Rahim

TRENDING NOW


03. मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने 26 मैच की 25 इनिंग में 31.95 की औसत से 703 रन बनाए हैं. रहीम ने एक शतक और तीन अर्धशतक जड़ा है.

Mahmudullah
(Image credit- X)

04. महमदुल्लाह

बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमदुल्लाह ने 18 मैच की 17 इनिंग में 36.61 की औसत से 476 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ तीन अर्धशतक लगाए हैं.

Liton-Das
(Image credit- X)

05. लिटन दास

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास इस लिस्ट में शामिल हैं. लिटन दास ने 11 मैच की 11 इनिंग में 33.72 की औसत से 371 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक है.

Mehidy-Hasan-Miraz
(Image credit- Bangladesh cricket X)

06. मेंहदी हसन मिराज

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर मेंहदी हसन मिराज ने 07 मैच की 07 इनिंग में 46.20 की औसत के साथ 231 रन बनाए हैं. मेंहदी हसन मिराज के नाम भारत के खिलाफ एक शतक है.

KL-Rahul
(Image credit- BCCI X)

07. केएल राहुल

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 06 मैच की 06 इनिंग में 45.00 की औसत से 225 रन बनाए हैं. केएल राहुल के नाम दो अर्धशतक है.

trending this week