×

T20 में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले टॉप-7 बॉलर्स, लिस्ट में जसप्रीत बुमराह की एंट्री

जसप्रीत बुमराह ने टी-20 में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. वह टी-20 में 300 विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बने हैं.

Jasprit Bumrah 300 Wickets

fastest 300 T20 wickets: आईपीएल 2025 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने हेनरिक क्लासेन को आउट कर टी-20 में 300 विकेट पूरे कर लिए. बुमराह ने 238वें मैच में यह कारनामा किया है. वह सबसे तेज 300 टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. टी-20 में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

Rajasthan Royals Spinner Wanindu Hasranaga After Taking Wicket Against Chennai Super Kings
Wanindu Hasaranga Pushpa Style Celebration against Chennai Super Kings

01. वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 208 मैचों में 300 टी-20 विकेट लेने का कारनामा किया था. हसरंगा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Andrew Tye
Andrew Tye

02. एंड्रयू टाई

ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने 300 विकेट लेने के लिए 211 मैच खेले थे.

Rashid khan GT
(Image credit-X)

TRENDING NOW


03. राशिद खान

अफगानिस्तान के दिग्गज राशिद खान का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. राशिद खान ने 213 मैचों में टी20 में 300 विकेट का आंकड़ा पार कर किया था. राशिद खान के नाम टी-20 में सबसे ज्यादा 640 विकेट है.

Lasith malinga
Lasith malinga

04. लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. लसिथ मलिंगा ने ने 222 मैचों में 300 टी20 विकेट पूरे किए थे. लसिथ मलिंगा के नाम टी-20 में 390 विकेट है.

Jasprit Bumrah Champions Trophy decision
Jasprit Bumrah Champions Trophy decision

05. जसप्रीत बुमराह

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने 238 मैच में 300 टी-20 विकेट लेने का कारनामा किया है. जसप्रीत बुमराह टी-20 में 300 विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बने हैं.

06. मुस्ताफिजुर रहमान

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान का नाम लिस्ट में छठे नंबर पर है. मुस्ताफिजुर रहमान ने ने 243 मैचों में 300 टी20 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी. मुस्ताफिजुर रहमान के नाम 351 विकेट है.

Imran-Tahir
Imran-Tahir

07. इमरान ताहिर

साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 247 मैचों में 300 टी20 विकेट पूरे किए थे. इमरान ताहिर के नाम 533 विकेट है और वह टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं.

trending this week