×

CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ये 5 रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

विराट कोहली आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

Virat Kohli Record

Virat Kohli (Image Credit- X)

आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. हम डालते हैं उन पर एक नजर.

Virat Kohli
Virat Kohli

T20 क्रिकेट में 13000 रन

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन के आंकड़े से सिर्फ 55 रन दूर हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में इस आंकड़े को पार कर सकती है. अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज होंगे. इस लिस्ट में शामिल हैं.


क्रिस गेल – 14,562 रन
एलेक्स हेल्स – 13,610 रन
कायरन पोलार्ड – 13,537 रन
शोएब मलिक – 13,535 रन
विराट कोहली – 12,945 रन

Virat Kohli

आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से सिर्फ पांच दूर हैं. आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं. धवन ने 29 पारियों में 1057 रन बनाए हैं. वहीं कोहली के अभी 32 पारियों में 1053 रन हैं.

Virat Kohli
Virat Kohli

TRENDING NOW


टी20 क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 5000 रन

विराट कोहली को टी20 क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए 5000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 38 रन की दरकार है. अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो सबसे कामयाब ओपनर्स में शामिल हैं.

क्रिस गेल – 13,469 रन
एलेक्स हेल्स – 12,857 रन
डेविड वॉर्नर – 11,712 रन
आरोन फिंच – 9,697 रन
क्विंटन डि कॉक – 9,684 रन

Virat Kohli

4 एशिया में टी20 क्रिकेट में 1000 चौके

कोहली ने एशिया में जितने टी20 मैच खेले हैं उनमें वह 991 चौके लगा चुके हैं. यानी इस फॉर्मेट में एशिया में 1000 चौके लगाने से वह सिर्फ 9 चौके दूर हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने चार चौके लगाए थे. और नौ चौके लगाते ही कोहली 1000 चौके पूरे कर लेंगे

Virat Kohli
Virat Kohli

टी20 क्रिकेट में एशिया में 150 कैच

कोहली एशिया में खेले गए टी20 मैचों में 150 कैच पूरे करने से चार कैच दूर हैं. एक मैच में शायद यह रिकॉर्ड हासिल न कर पाएं लेकिन कोहली जल्द ही यह मुकाम भी हासिल कर लेंगे.

Virat Kohli

चेन्नई के खिलाफ आईपीएल में कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 मैचों में 1053 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट चेन्नई के खिलाफ 126.25 का है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नौ हाफ सेंचुरी लगाई हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 90 रहा है.

trending this week