×

PINK BALL TEST: विराट कोहली का पिंक बॉल टेस्ट मैचों में कैसा है रिकॉर्ड, नंबर्स करेंगे हैरान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐडिलेड में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच गुलाबी गेंद से होगा. और पर्थ टेस्ट में सेंचुरी लगाकर फॉर्म में लौटे कोहली से इस बार भी काफी उम्मीदें होंगी.

virat Kohli Pink Ball Test

virat Kohli Pink Ball Test

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 6 दिसंबर से ऐडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. पर्थ में पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया वापसी की दमदार कोशिश करेगा. ऐडिलेड में खेले जाने वाला यह मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट होगा. भारत, ऐडिलेड और पिंक बॉल टेस्ट- इन तीन कॉम्बिनेशन की याद भारतीय फैंस के लिए अच्छी नहीं हैं. लेकिन टीम इंडिया इस बार इसे बदलना चाहेगी.

पर्थ में लगाई थी कोहली में सेंचुरी

पर्थ में भारत की जीत में एक अच्छी बात यह भी रही कि उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं. कोहली ने पर्थ में कमाल की सेंचुरी लगाई. विराट के बल्ले से निकली इस टेस्ट सेंचुरी के लिए फैंस ने एक साल से अधिक समय तक इंतजार किया.

Virat kohli pink ball test record. IND vs AUS Pink Ball Test
Virat kohli pink ball test record. IND vs AUS Pink Ball Test

पिंक बॉल टेस्ट में कोहली का रिकॉर्ड

वैसे पिंक बॉल टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड अच्छा ही रहा है. भारत ने चार में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है. भारत ने अपने देश में खेले तीनों मैच जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दौरे पर हुए मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था. और भारत को अगर ऐडिलेड में पिंक बॉल की याद को भुलाना है तो कोहली के बल्ले का चलना थोड़ा जरूरी हो जाता है. तो देखते हैं कि पिंक बॉल टेस्ट में विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा है.

TRENDING NOW


सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज

पिंक बॉल टेस्ट में भारत के लिए सेंचुरी लगाने वाले विराट कोहली पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में ईडन गार्डंस में हुए टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाई थी. उस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे कोहली ने 136 रन की पारी खेली थी.

कितने बनाए हैं रन

विराट कोहली ने पिंक बॉल टेस्ट के चार मैचों की छह पारियों में 277 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 46.16 का रहा है.

ऐडिलेड में क्या था प्रदर्शन

जब हम ऐडिलेड और पिंक बॉल टेस्ट को याद करते हैं तो हमें 36 रन पर ऑल आउट की बात याद आती है. हालांकि पहली पारी में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा था. भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. और कोहली ने 74 रन की पारी खेली थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 191 पर आउट कर बढ़त भी हासिल कर ली थी.

BGT का रिकॉर्ड

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत का दबदबा नजर आता है. यह सीरीज कुल 16 बार हुई है. इसमें से भारत ने 10 बार जीत हासिल की है. वहीं 5 बार ऑस्ट्रेलिया जीता है. साल 2003-04 में एक बार सीरीज बराबर रही है. भारत बीती चार सीरीज से लगातार जीता है. 2016-17 से यह सीरीज भारत के पास ही है.

trending this week