×

Virat Kohli vs MS Dhoni: ICC ODI टूर्नामेंट के फाइनल में कौन है आगे? आंकड़े देख खुद करें फैसला

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी दोनों महान खिलाड़ी हैं. हालांकि आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में किसके आंकड़े बेहतर हैं देखिए यहां.

Virat Kohli vs MS Dhoni in ICC ODI Finals: विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. दोनों ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. हालांकि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में दोनों खिलाड़ियों में कौन ज्यादा सफल है आज हम आपको बताएंगे.

शुरुआत करते हैं आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल से विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक 2 बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला है. कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल और फिर 2023 वर्ल्ड कप फाइनल खेला था. इसमें कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप में 35 रन और 2023 वर्ल्ड कप में 54 रन बनाए थे. इस तरह कोहली ने 2 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में 1 अर्धशतक की मदद से 89 रन बनाए.

MS Dhoni

दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में सिर्फ एक वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला. धोनी ने यह मुकाबला 2011 वर्ल्ड कप फाइनल का खेला था. जिसमें कैप्टन कूल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 91 रन बनाए थे. धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऐतिहासिक विनिंग सिक्स भी लगाया था.

TRENDING NOW


वर्ल्ड कप के अलावा विराट कोहली अब तक दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का भी फाइनल मुकाबला खेल चुके हैं. हालांकि दोनों फाइनल में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला है. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के 2 फाइनल में 48 रन बनाए है.

MS Dhoni

दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने करियर में दो चंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेला था. धोनी का चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रिकॉर्ड और भी खराब है. दोनी 2 मैच में सिर्फ 4 रन बना पाए हैं.

अब चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप यानि आईसीसी वनडे फाइनल को मिलाकर दोनों के आंकड़े को देखें तो विराट कोहली ने अब तक 4 बार फाइनल का मुकाबला खेला है. जिसमें उन्होंने 137 रन बनाए हैं. दूसरी ओर धोनी ने 3 फाइनल मुकाबले खेले हैं. जिसमें धोनी ने 95 रन बनाए हैं.

trending this week