×

T20 में विराट कोहली के सामने कहीं नहीं टिकते स्टीव स्मिथ, देखें- आंकड़े

Virat Kohli vs Steve Smith: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच टी20 क्रिकेट में आंकड़ों पर तुलना करें तो पूर्व भारतीय कप्तान काफी आगे नजर आते हैं.

Virat vs steve smith

इन दिनों स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली पर कुछ भारी दिख रहे हैं. वजह विराट की खराब फॉर्म भी है. लेकिन दोनों खिलाड़ियों की तुलना टी20 फॉर्मेट में करें तो स्मिथ यहां बहुत कमजोर हैं….

स्टीव स्मिथ के रन

स्टीव स्मिथ ने 227 पारियों में 5754 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक 256 मैच खेले हैं.

13 हजार रन की ओर विराट

विराट कोहली ने 382 पारियों में 12,886 रन बनाए हैं. विराट ने इस फॉर्मेट में 399 मैच खेले हैं.

TRENDING NOW


सिर्फ 32 है स्मिथ का औसत

स्मिथ के बैटिंग औसत की बात करें यह 32.32 है, और उन्होंने 129.71 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं.

औसत में 40 पार विराट

विराट का बैटिंग औसत यहां 41.43 है, जबकि उन्होंने 134.20 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे हैं.

स्मिथ के शतक और फिफ्टी

स्टीव ने इस फॉर्मेट में अब तक 4 शतक और 27 हाफ सेंचुरी अपने नाम की हैं.

फिफ्टी के शतक के करीब कोहली

विराट ने अब तक 9 शतक और 97 हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं.

चौके-छक्कों में कहां खड़े स्मिथ

स्मिथ ने इस फॉर्मेट में 494 चौके और 164 छक्के जमाए हैं.

बाउंड्रीज में विराट 1500 पार

विराट ने इस फॉर्मेट में 1144 चौके और 416 छक्के ठोके हैं.

trending this week