×

करीबी रिलेशन की वजह से फैमिली नहीं थी शादी को तैयार, बेहद फिल्मी है सहवाग और आरती की लव स्टोरी

वीरेंदर सहवाग और उनकी पत्नी की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही. तलाक की खबरों के बीच जानिए कैसी थी इस विस्फोटक बल्लेबाज की लव स्टोरी.

veeru and aarti

Virender Sehwag And Aarti Ahlawat Love Story: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत की तलाक की चर्चाएं इन दिनों सुर्खियों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी के 21 साल के बाद यह कपल एक दूसरे से अलग होने की कगार पर हैं. सहवाग और आरती के तलाक की खबरों के बीच आज हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे जो काफी दिलचस्प है.

veeru and aarti

वीरेंद्र सहवाग और आरती की पहली मुलाकात तब हुई थी जब सहवाग की उम्र सिर्फ 7 साल की थी. आरती मशहूर वकील सूरज अहलावत की बेटी हैं. सहवाग की पत्नी आरती की बुआ की शादी सहवाग के कजिन से हुई थी. जिस कारण सहवाग और आरती के परिवार के बीच रिलेशन बना.

veeru and aarti

आरती की बुआ सहवाग की रिश्ते में भाभी लगती हैं. इस रिश्ते की वजह से ही सहवाग और आरती के बीच धीरे-धीरे करीबी बढ़ी. सहवाग और आरती तो एक-दूसरे से शादी के लिए राजी थे लेकिन सहवाग के घर में इस रिश्ते के लिए कोई तैयार नहीं हो रहा था. सहवाग को इस शादी के लिए सबको मनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी.

veeru and aarti

TRENDING NOW


सहवाग ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि हमारे परिवार में क्लोज रिलेशन में शादी नहीं होती. हमारी शादी के लिए भी घर में कोई तैयार नहीं था. मुझे सबको मनाने में काफी वक्त लगा और धीरे-धीरे सब तैयार हो गए. हालांकि परिवार के लिए हामी भरना आसान फैसला नहीं था.

veeru and aarti

सहवाग और आरती के प्यार के आगे ही परिवार वाले भी झुक गए और दोनों ने साल 2004 में एक दूसरे से शादी की. सहवाग और आरती के दो बेटे हैं जिनका नाम आर्यवीर और वेदांत हैं.

veeru and aarti

अब शादी के 21 साल के बाद सहवाग और आरती के तलाक की खबरों ने फैंस के मन में हलचल मचा दी है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सहवाग और आरती एक दूसरे के साथ रह भी नहीं रहे हैं और दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है.

trending this week