×

Sehwag vs Rohit: 67 टेस्ट मैच बाद सहवाग के आसपास भी नहीं हैं रोहित, रिकॉर्ड खुद देख लीजिए

रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग के आंकड़े 67 टेस्ट मैच कैसे नजर आते हैं.

Rohit Sharma vs Virender Sehwag Test Record After 67 Test Matches

Rohit Sharma vs Virender Sehwag Test Record After 67 Test Matches

रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग दोनों ही आक्रामक बल्लेबाज. दोनों के खेलने के अलग अंदाज. दोनो ने भारतीय क्रिकेट के लिए कई कीर्तिमान बनाए. एक मुलतान का सुलतान तो दूसरा हिटमैन. रोहित ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 67 मैच खेले हैं. तो देखते हैं कि 67 मैच बाद रोहित और सहवाग का रिकॉर्ड तुलनात्मक रूप से कैसा है.

पारी और नॉट आउट

67 टेस्ट मैचों के बाद वीरेंद्र सहवाग ने 115 टेस्ट पारियां खेली थीं. वहीं रोहित ने 116 पारियां खेली हैं. यानी यहां रिकॉर्ड बराबर है. वहीं सहवाग 4 बार नाबाद रहे थे और रोहित शर्मा 10 बार नाबाद रहे हैं.

रन और औसत

सहवाग ने अपने करियर के पहले 67 टेस्ट मैचों में 5641 रन बनाए थे. वहीं रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 4301 रन बनाए हैं. सहवाग का औसत 50.81 का था तो रोहित ने 40.57 के औसत से रन बनाए हैं.

TRENDING NOW


सहवाग ने ज्यादा तेजी से बनाए रन

वीरेंद्र सहवाग ने 78.24 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए वहीं रोहित जो काफी आक्रामक खेलने के लिए जाने जाते हैं का टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 57.05 का है.

सेंचुरी और हाफ सेंचुरी

सहावग ने 67 टेस्ट मैच बाद कुल 15 सेंचुरी लगाई थीं वहीं रोहित ने 12 सेंचुरी लगाई हैं. हाफ सेंचुरी के मामले में दोनों बराबर हैं और दोनों ने 18 हाफ सेंचुरी लगाई थीं.

चौके-छक्के और सर्वाधिक स्कोर

वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर के पहले 67 मैचों में 798 चौके लगाए थे. वहीं रोहित शर्मा ने 473 चौके लगाए हैं. छक्के लगाने के मामले में रोहित आगे हैं उन्होंने कुल 88 छक्के लगाए हैं. वहीं सहवाग ने पहले 67 मैचों के बाद 64 छक्के लगाए थे. टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर के मामले में तो सहवाग सबसे आगे हैं. उन्होंने 319 रन की पारी खेली थी. वहीं रोहित का सर्वाधिक स्कोर 212 रन है.

विदेशों में रिकॉर्ड

टेस्ट करियर के पहले 67 मैचों में से सहवाग ने 36 मैच विदेशी धरती पर खेले. इसकी 60 पारियों में उन्होंने 50.51 के औसत और 79.44 के स्ट्राइक रेट से 2930 रन बनाए. उन्होंने 8 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी लगाईं. उनका सर्वाधिक स्कोर 309 रन रहा जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुलतान में बनाया था.

रोहित का विदेशी धरती पर रिकॉर्ड

रोहित ने 33 टेस्ट मैच विदेशों में खेले हैं और इसकी 61 पारियों में 30.98 के औसत से 1766 रन बनाए हैं. उन्होंने दो सेंचुरी और 10 हाफ सेंचुरी विदेशों में लगाई हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 47.93 का है.

trending this week