×

WATCH: युजवेंद्र चहल की फिरकी के जादू पर फिदा प्रीति जिंटा, मैदान पर दी जादू की झप्पी

पंजाब किंग्स की जीत के बाद प्रीति जिंटा ने जमकर खुशी जताई. उन्होंने पंजाब की जीत के हीरो रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को गले से लगाकर बधाई दी. पंजाब किंग्स ने महज 111 रन के लक्ष्य को बचाया और कमाल की जीत हासिल की. पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन पंजाब किंग्स...

पंजाब किंग्स की जीत के बाद प्रीति जिंटा ने जमकर खुशी जताई. उन्होंने पंजाब की जीत के हीरो रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को गले से लगाकर बधाई दी. पंजाब किंग्स ने महज 111 रन के लक्ष्य को बचाया और कमाल की जीत हासिल की.

Punjab Kings Vs KKR

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन

पंजाब किंग्स की टीम के लिए बीते दो मैच अलग तरह के रहे हैं. एक मैच में वह 245 के स्कोर का बचाव नहीं कर सकी और अगले मैच में उसने 111 रन के मुकाबले को अपने नाम कर लिया. मंगलवार को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने पंजाब के मुल्लांपुर स्थित मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स को पस्त कर दिया. टीम के बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया. लेकिन गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया. और अपनी टीम को जीत दिलाई.

क्या कमाल का खेल दिखाया पंजाब ने

पंजाब किंग्स ने मुकाबला 16 रन से जीता और आईपीएल के इतिहास के सबसे छोटे स्कोर का बचाव करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया. 112 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 95 पर ऑल आउट हो गई. एक वक्त पर टीम का स्कोर 9.1 ओवर में तीन विकेट पर 71 रन था. लेकिन यहां से जो मैच पलटा वह कमाल था. कोलकाता ने छह ओवरों में 24 रन पर अपने सात विकेट खो दिए.

TRENDING NOW


खुशी से झूम उठीं प्रीति

पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा जाहिर सी बात है इस बात से बहुत खुश थीं. जैसे ही आंद्रे रसेल बोल्ड हुए प्रीति खुशी से झूम उठीं. जाहिर सी बात है इस मैच को जीतने की उम्मीद तो पंजाब के फैंस को नहीं रही होगी. हालांकि मुकाबले में जब पंजाब ने वापसी की तो चेहरे पर सुकून आया होगा लेकिन जब तक रसेल क्रीज पर हों तो कुछ कहा नहीं जा सकता.

चहल ने लिए चार विकेट

पंजाब के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. इस स्पिनर ने चार ओवरों में 28 रन देकर ये सफलताएं हासिल कीं. हालांकि उनके आखिरी ओवर में रसेल ने 16 रन जड़ दिए थे. रसेल ने एक ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया था.

प्रीति ने दी बधाई

लेकिन टीम के जीतने के बाद प्रीति ने युजवेंद्र चहल को इस शानदार गेंदबाजी के लिए गले से लगाकर बधाई दी. प्रीति तो जीत की खुशी से फूली नहीं समा रही थी.

प्रीति ने रिकी को भी लगाया गले

प्रीति ने टीम के साथी खिलाड़ियों से मुलाकात की और बधाई दी. कोच रिकी पोंटिंग भी इस जीत से बहुत खुश थे.

Yuzvendra chahal

किस-किसको किया चहल ने आउट

चहल ने अजिंक्य रहाणे (17), अंगकृष रघुवंशी (37), रिंकू सिंह (2) और रमनदीप सिंह (0) के विकेट अपने नाम लिए. रिंकू और रमनदीप को तो उन्होंने 12वें ओवर में लगातार गेंदों पर आउट किया.

trending this week