×

WPL 2024: मंधाना ने बताया RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद क्या बोले विराट कोहली

बैंगलोर की टीम जीत का जश्न मना रही थी कि कि तभी विराट कोहली ने उन्हें फोन किया. कोहली के चेहरे की हंसी बता रही थी कि वह कितने खुश हैं.

mandhana-kohli

mandhana-kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर Women’s Premier League 2024 का खिताब जीत लिया. रविवार 17 मार्च को खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने 8 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (पुरुष) टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने महिला टीम को फोन किया. कोहली फोन पर बहुत खुश हो रहे थे. लेकिन आखिर उनकी मंधाना ऐंड कंपनी से क्या बात हुई…

कोहली ने क्या कहा

RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि विराट कोहली ने जो भी कहा उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया. कोहली महिला टीम की जीत से बहुत खुश थे और उन्होंने वीडियो कॉल किया था.

कोहली की हुई थी बात

RCB की दिल्ली कैपिटल्स पर जीत के बाद कोहली ने फोन किया था. लेकिन मंधाना ने कहा कि अरुण जेटली स्टेडियम पर इतना शोर था कि उन्हें कोहली की कोई भी बात साफ सुनाई नहीं दी.

TRENDING NOW


खुश थे कोहली

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंधाना ने कहा कि कोहली ने टीम के प्रदर्शन के लिए थम्स अप दिया था. और वह खुश नजर आ रहे थे. मंधाना को यह भी याद था कि कोहली ने आकर उनकी टीम से बात की थी. मंधाना ने यह भी कहा कि वह 19 अप्रैल को RCB के अनबॉक्सिंग इवेंट में विराट कोहली से मिलेंगी.

क्या कहा मंधाना ने

‘मुझे कुछ सुनाई नहीं दिया क्योंकि वहां बहुत शोर था. वह सिर्फ थम्सअप दे रहे थे और मैंने भी जवाब में वही किया. मैं उनसे मिलूंगी. वह काफी खुश दिख रहे थे और उनके चेहरे पर मुस्कान थी. मुझे याद है कि वह बीते साल आए थे और कुछ बात की थी. उसने पूरी टीम और निजी रूप से मुझे काफी मदद पहुंचाई थी. वह बीते 15 (16) साल से इस टीम के साथ हैं तो मैं उनके चेहरे पर खुशी साफ देख रही थी. लेकिन शोर के चलते मैं उन्हें सुन नहीं पाई. जब हम बेंगलुरु जाएंगे तो उनसे मिलेंगे.’

शायद कुछ डिफेक्ट है

बैंगलोर की खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे लेकिन मंधाना ड्रेसिंग रूम में जाकर बैठ गई. उन्होंने कहा, ‘जीत के बाद मैंने सबसे पहला काम यह किया कि मैं ड्रेसिंग रूम में जाकर बैठ गई. मेरे लिए बाकी खिलाड़ियों की तरह सेलिब्रेट करना मुश्किल होता है. मुझे नहीं पता, शायद कुछ डिफेक्ट है.’

क्या रहा मैच का हाल

दिल्ली कैपिटल्स अच्छी शुरूआत करने के बावजूद आरसीबी के स्पिनरों के सामने घुटने टेककर इस साल भी खिताब से चूक गई. पिछले साल टूर्नामेंट के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी. वहीं RCB महिला टीम का यह पहला फाइनल था और उसने धीमी शुरूआत के बाद दबाव से निपटते हुए आखिर में जीत हासिल की. RCB की गेंदबाजी के सामने दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से 18.3 ओवर में महज 113 रन पर सिमट गयी।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB ने धीमी शुरूआत की और कछुआ चाल से चलते हुए 19.3 ओवर में दो विकेट पर 115 रन बनाकर खिताब जीत लिया. उसकी बल्लेबाज टीम के पहले फाइनल में मैदान पर काफी दबाव में थीं लेकिन अंत में इससे निपटने में सफल रहीं. ऋचा घोष (नाबाद 17 रन, 14 गेंद, दो चौके) ने टीम के लिए विजयी चौका जड़ा.

trending this week