×

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म, अब कब, कहां और किससे होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें पूरा शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद आईपीएल की शुरुआत होगी. आईपीएल मई 2025 के आखिरी हफ्ते में खत्म होगा, इसके बाद फिर से भारत के इंटरनेशनल मैच शुरू होंगे.

Rohit Sharma and Suryakumar Yadav

Rohit Sharma and Suryakumar Yadav

Team India schedule after champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया. टीम इंडिया तीन बार इस खिताब को जीतने वाली पहली टीम बनी है. भारत ने इससे पहले 2002 (संयुक्त विजेता) और 2013 में यह खिताब जीता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर टीम इंडिया ने करोड़ों क्रिकेट फैंस को खुशियां दी है. इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया अपना मुकाबला कब खेलेगी, इसे लेकर फैंस के मन में सवाल है.

IPL
IPL

22 मार्च से आईपीएल का होना है आयोजन

22 मार्च 2025 से आईपीएल का आयोजन होना है. टीम इंडिया के सितारे अब आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. 25 मई 2025 को आईपीएल का फाइनल खेला जाएगा, उसके बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट की फिर से शुरुआत होगी.

indian team after winning champions trophy 2025
indian team after winning champions trophy 2025

टीम इंडिया कब खेलेगी अपना मुकाबला ?

भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला जून में खेलेगी. टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा.

Indian test Team
Indian test Team

TRENDING NOW


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की होगी शुरुआत

भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होगी. पांच मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होकर 04 अगस्त तक चलेगी. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी.

india vs england hyderabad test day 1 ind vs eng yashasvi jaiswal and Rohit Sharma
IND VS ENG

भारत- इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल

20 जून- 24 जून, पहला टेस्ट, हेडिंग्ले, लीड्स

02 जुलाई- 06 जुलाई, दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम

10 जुलाई- 14 जुलाई, तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स

23 जुलाई- 27 जुलाई- चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर

31 जुलाई- 04 अगस्त, पांचवां टेस्ट, ओवल

Most runs in Champions Trophy 2025
(Image credit- BCCI X)

साल 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल

भारत vs इंग्लैंड (पांच टेस्ट)- 20 जून- 04 अगस्त

भारत vs बांग्लादेश- (तीन वनडे और टी-20)- अगस्त 2025

एशिया कप (टी-20 फॉर्मेट)- सितंबर 2025

भारत का वेस्टइंडीज दौरा (दो टेस्ट)- अक्टूबर 2025

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (तीन वनडे, पांच टी-20)- अक्टूबर- नवंबर 2025

साउथ अफ्रीका का भारत दौरा (दो टेस्ट, तीन वनडे, पांच टी-20)- नवंबर-दिसंबर 2025

trending this week