×

NZ VS PAK: पाकिस्तान में हुआ जन्म, न्यूजीलैंड वनडे टीम में मिली जगह, कौन हैं मोहम्मद अब्बास ?

मोहम्मद अब्बास बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं, न्यूजीलैंड में होने वाली फोर्ड ट्रॉफी में अब्बास ने कमाल करते हुए वेलिंगटन के लिए सबसे ज्यादा (340) रन बनाए थे

Muhammad Abbas

(Image credit-X)

Who is Muhammad Abbas: पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में पांच टी20 मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में मोहम्मद अब्बास को जगह मिली है, जो पाकिस्तान के रहने वाले हैं. 29 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी.

nz-odi-team
nz-odi-team

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान

टॉम लैथम पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तान की भूमिका निभाएंगे, जबकि व्हाइट-बॉल कप्तान मिशेल सेंटनर टीम से बाहर हैं. टीम में शामिल 13 खिलाड़ियों में से आठ न्यूजीलैंड की आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में शामिल हैं, जबकि कई नए चेहरों को भी घरेलू टीम में शामिल किया गया है. विल यंग, ​​जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैच में शतक बनाया था, केली के साथ शीर्ष क्रम में शामिल होंगे, जबकि डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल और नाथन स्मिथ मध्य क्रम में होंगे.

NZ Squad
NZ Squad (Photo Credit-ICC)

दो नए चेहरों को टीम में मिला मौका

न्यूजीलैंड के प्रथम श्रेणी सर्किट में वेलिंगटन फायरबर्ड्स के लिए खेलने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज निक केली और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद अब्बास का चयन उनके घरेलू प्रदर्शन के आधार पर हुआ है.

Muhammad Abbas NZ
(Image credit-X)

TRENDING NOW


कौन हैं मोहम्मद अब्बास ?

मोहम्मद अब्बास का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के वेलिंगटन के लिए क्रिकेट खेला. वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके अजहर अब्बास के बेटे हैं, अजहर अब्बास ने पाकिस्तान के लिए 1994/95 से लेकर 2003/04 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला. छोटी उम्र से ही अब्बास कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. अब्बास ने 14 साल की उम्र में 7 शतक लगा दिए थे, जिसमें 2 शतक टी20 क्रिकेट में थे. वह बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं, न्यूजीलैंड में होने वाली फोर्ड ट्रॉफी में अब्बास ने कमाल करते हुए वेलिंगटन के लिए सबसे ज्यादा (340) रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए थे.

Muhammad Abbas nz team
(Image credit-X)

मोहम्मद अब्बास का करियर

मुहम्मद अब्बास ने अब तक अपने करियर में 21 फर्स्ट क्लास, 15 लिस्ट-ए और 19 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं, फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 1301 रन, लिस्ट-ए में 454 और टी20 में 391 मुकाबले खेल लिए हैं. इसके अलावा फर्स्ट क्लास में अब्बास 12 विकेट, लिस्ट-ए में 5 विकेट और टी20 में 2 विकेट चटका चुके हैं.

NZ-team
(Image credit- Blackcaps X)

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लैथम (कप्तान), मुहम्मद अब्बास, आदि अशोक, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, निक केली, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग

trending this week