×

क्या रोहित शर्मा तोड़ पाएंगे प्लेऑफ का तिलिस्म, मुंबई के लिए है बड़ी टेंशन

मुंबई इंडियंस हो या कोई और ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है कि नंबर तीन या चार पर रहने वाली टीम ने आईपीएल का खिताब जीता हो. सिर्फ 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब जीता था. और मुंबई इंडियंस भले ही पांच बार की चैंपियन हो और गुजरात धमाकेदार टीम. यह मुकाबला किसी के लिए...

मुंबई इंडियंस हो या कोई और ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है कि नंबर तीन या चार पर रहने वाली टीम ने आईपीएल का खिताब जीता हो. सिर्फ 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब जीता था. और मुंबई इंडियंस भले ही पांच बार की चैंपियन हो और गुजरात धमाकेदार टीम. यह मुकाबला किसी के लिए आसान नहीं रहने वाला है. और मुंबई के लिए अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का फॉ्रम भी चिंता का विषय है.

Mumbai Indians
Mumbai Indians

आज खेला जाएगा एलिमिनेटर मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज यानी शुक्रवार, 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. यह एलिमिनेटर मुकाबला होगा. यानी इस मैच में हारने वाली टीम का आईपीएल 2025 का सफर समाप्त हो जाएगा. और जीतने वाली टीम दूसरे क्वॉलिफायर में पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेगी.

आखिर में पटरी से उतरी मुंबई

आज का मुकाबला भी पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम लीग के आखिर में लय खो बैठी. उसे आखिरी तीन में दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस वजह से यह टीम टॉप 2 में खत्म नहीं कर पाई.

Mumbai Indians
Mumbai Indians

TRENDING NOW


एलिमिनेटर खेलेगी मुंबई

इसी वजह से मुंबई इंडियंस की टीम को अब यह मुकाबला खेलना होगा. टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए इस मैच में हर हाल में जीतना होगा. टीम चाहेगी कि उसके बड़े सितारे इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करें. पांच बार की चैंपियन मुंबई के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के भी रंग में रहने की उम्मीद होगी. रोहित की कप्तानी में ही मुंबई ने पांचों किताब जीते हैं.

Rohit sharma
(Image credit-X)

रोहित के लिए कैसा रहा है आईपीएल 2025

रोहित के लिए आईपीएल 2025 काफी मिला-जुला रहा है. 13 पारियों में उन्होंने 27.41 के औसत और 147.53 के स्ट्राइक-रेट से 329 रन बनाए हैं. सीजन के पहले मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए थे. पहले सात मैचों में रोहित का बल्ला बिलकुल भी नहीं चल रहा था.

Rohit Sharma DRS
Rohit Sharma DRS

फॉर्म में इन-आउट होते रहे हैं रोहित

हालांकि रोहित ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरे ही मैच में अपनी लय हासिल की. उन्होंने 45 गेंद पर नाबाद 76 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदरबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाईं. लेकिन इसके बाद रोहित फिर लय खोते दिख रहे हैं जो मुंबई के लिए परेशानी बढ़ सकती है.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

प्लेऑफ में रोहित का प्रदर्शन नहीं रहा है यादगार!

रोहित शर्मा के लिए आईपीएल में प्लेऑफ बहुत अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने अभी तक आईपीएल प्लेऑफ में 21 पारियों में 316 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 15.80 और स्ट्राइक-रेट 108.96 का रहा है. उन्होंने प्लेऑफ में सिर्फ दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

पर फाइनल में किया है कमाल

रोहित ने आईपीएल के प्लेऑफ में दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं. और कमाल की बात यह है कि ये दोनों हाफ सेंचुरी आईपीएल के प्लेऑफ में लगाई हैं. 2015 के फाइनल में रोहित ने चेन्नई के खिलाफ और 2020 में दिल्ली कैपिटल्सक के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई थीं.

trending this week