×

विराट कोहली क्या... अब कोई नहीं तोड़ पाएगा सचिन का यह कीर्तिमान!

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़े. उन्होंने बल्लेबाजी में नए प्रतिमान गढ़े. लेकिन एक रिकॉर्ड जिसकी उम्मीद और इंतजार कई क्रिकेट फैंस कर रहे थे वह अब कोहली के लिए बहुत दूर नजर आता है. विराट से थी आशा… विराट कोहली को सचिन का उत्तराधिकारी कहा गया. और कोहली ने इसे बखूबी...

sachin and Virat

sachin and Virat

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़े. उन्होंने बल्लेबाजी में नए प्रतिमान गढ़े. लेकिन एक रिकॉर्ड जिसकी उम्मीद और इंतजार कई क्रिकेट फैंस कर रहे थे वह अब कोहली के लिए बहुत दूर नजर आता है.

विराट से थी आशा…

विराट कोहली को सचिन का उत्तराधिकारी कहा गया. और कोहली ने इसे बखूबी निभाया भी. खास तौर पर वनडे क्रिकेट में तो वह कमाल के रहे. और टेस्ट में उनका योगदान कमाल का रहा. लेकिन एक बात जिसकी उम्मीद कई क्रिकेट फैंस को थी, वह थी सचिन के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने की बात.

Kohli and Tendulkar batting during a match
Virat Kohli and Sachin Tendulkar

अब रास्ता मुश्किल है…

पर कोहली अब इससे काफी पीछे हैं. साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेंदुलकर ने वनडे और टेस्ट मिलाकर 100 शतक लगाए. और विराट को उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. कोहली खेल भी इसी अंदाज में रहे थे. वनडे में तो उन्होंने सचिन के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ भी दिया. पर टेस्ट में वह बहुत पीछे रह गए. और उनके टेस्ट से संन्यास के साथ ही यह उम्मीद लगभग खत्म हो गई.

Sachin Tendulkar Record 115 test, Sachin Tendulkar Record
Sachin Tendulkar Record 115 test, Sachin Tendulkar Record

TRENDING NOW


सचिन ने लगाए 51 टेस्ट शतक

तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 51 शतक लगाए. वहीं कोहली ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 30 सेंचुरी लगाईं. कोहली यहां सचिन से 21 शतक पीछे हैं. तेंदुलकर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि विराट और रोहित उनके सेंचुरी ऑफ सेंचुरी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. लेकिन अब रिकॉर्ड को देखें तो यह बहुत ही मुश्किल नजर आता है. पाकिस्तान के पेसर शोएब अख्तर ने तो यहां तक कहा था कि उन्हें लगता है कि कोहली 120 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा सकते हैं.

मामला अब फंस गया है

हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में तो कोहली दूसरे पायदान पर हैं. पर चोटी पर पहुंचना तो अब दूर की कौड़ी लगता है.

Virat Kohli
Virat Kohli

अभी 19 सेंचुरी और लगानी हैं…

कोहली के नाम कुल 82 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. वनडे में उन्होंने 51, टेस्ट में 30 और एक सेंचुरी टी20 इंटरनेशनल में बनाई है. बीते साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ट्रॉफी जीत के बाद कोहली ने उस फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था. और 12 मई को उन्होंने टेस्ट से भी संन्यास ले लिया. 123 टेस्ट मैचों में उन्होंने 30 शतक लगाए. और अगर इस हिसाब से देखें तो सचिन की 100 सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें अभी 19 सेंचुरी लगानी हैं.

Virat Kohli Scored Century

हर दूसरे मैच में लगानी होगी सेंचुरी

विराट अब सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलेंगे. और आजकल वनडे क्रिकेट की संख्या में काफी कटौती हुई है. कोहली ने 302 वनडे इंटरनेशनल की 290 पारियों में 51 सेंचुरी जड़ी हैं. और अगर वह अगले साल के अंत तक भी खेलते हैं तो सभी मिलाकर भारत को सिर्फ 27 वनडे खेलने हैं. और अगर कोहली वनडे वर्ल्ड कप भी खेलते हैं तो भी भारत को 10-11 मैच और खेलने को मिलेंगे. यानी करीब 38-39 मैचों में कोहली को 19 सेंचुरी लगानी होंगी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए. और यह बहुत मुश्किल नजर आता है. यानी उन्हें हर दूसरी पारी में सेंचुरी लगानी होगी.

Rohit Sharma, Virat Kohli and Ravindra Jadeja

भारत का वनडे कार्यक्रम

भारत को कब कितने वनडे खेलने हैं

बांग्लादेश बनाम भारत, अगस्त 2025 – 3 वनडे (17-23 अगस्त)*
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, अक्टूबर 2025 – 3 वनडे (19-25 अक्टूबर)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, नवंबर-दिसंबर 2025 – 3 वनडे (30 नवंबर-6 दिसंबर)
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड, जनवरी 2026 – 3 वनडे
भारत बनाम अफ़गानिस्तान, जून 2026 – 3 वनडे
इंग्लैंड बनाम भारत, जुलाई 2026- 3 वनडे
भारत बनाम वेस्टइंडीज, सितंबर 2026 – 3 वनडे
न्यूजीलैंड बनाम भारत, अक्टूबर-नवंबर 2026 – 3 वनडे
भारत बनाम श्रीलंका, दिसंबर 2026 – 3 वनडे

Joe Root
Joe Root

टेस्ट में जो रूट आ सकते हैं करीब?

अभी ऐक्टिव खिलाड़ियों में कोहली के बाद जिस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाई हैं वह जो रूट हैं. उन्होंने टेस्ट में 36 और वनडे में 17 सेंचुरी लगाई हैं. यानी कुल मिलाकर 53 सेंचुरी लगाई हैं. रूट 34 साल से ज्यादा के हैं. वह कितना वक्त खेल पाएंगे यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है.

Sunil Gavaskar Slams Pahalgam Terror Attack
Sunil Gavaskar Slams Pahalgam Terror Attack

क्या कोहली वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे भी?

सुनील गावस्कर जैसे महान बल्लेबाज का तो यह मानना है कि विराट कोहली शायद वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक न भी खेलें. कोहली दो फॉर्मेट को वैसे ही अलविदा कह चुके हैं. और अब बहुत ज्यादा वनडे होते भी नहीं हैं. तो, सवाल यह है कि क्या अब कोहली अपने भीतर दो साल तक वह जज्बा बनाए रख सकते हैं कि वह उस वर्ल्ड कप तक खुद को प्रेरित रख पाएं.

Sachin tendulkar vs Virat Kohli
Sachin tendulkar vs Virat Kohli

तो क्या कभी नहीं टूटेगा सचिन का रिकॉर्ड

यह कहना कि सचिन का यह 100 सेंचुरी का रिकॉर्ड कभी नहीं टूटेगा जल्दबाजी होगी. लेकिन मौजूदा दौर को देखते हुए यह तो कहा जाता है कि आने वाले करीबी वक्त में तो सचिन का यह रिकॉर्ड ऐसा ऐवरेस्ट जिसे जल्दी लांघा नहीं जा सकेगा.

trending this week