×

IPL डेब्यू करते ही वैभव ने रच दिया इतिहास, RCB के पूर्व खिलाड़ी को छोड़ दिया पीछे

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल डेब्यू करते ही वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. उनके नाम खास लिस्ट में जुड़ गया है.

Youngest Debutant of IPL: आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू करने का मौका मिल गया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने पहले ही मैच में उतरते ही वैभव ने इतिहास रच दिया. वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा सितारे बन गए हैं. हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे कम उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया है.

vaibhav Suryavanshi

1. वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी इस लिस्टम में अब टॉप पर आ गए हैं. वैभव ने 14 साल 23 दिन के उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपना पहला मैच खेला.

2. प्रयास रे बर्मन

वैभव से पहले इस लिस्ट में प्रयास रे बर्मन का नाम था. प्रयास ने आईपीएल 2019 में आरसीबी के लिए अपना डेब्यू किया था. उन्होंने आईपीएल का अपना पहला मैच 16 साल 157 दिन की उम्र में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था.

Mujeeb Ur Rahman

TRENDING NOW


3. मुजीब उर रहमान

अफगानिस्तान के स्टार फिरकी गेंदबाज मुजीब उर रहमान आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. मुजीब ने पंजाब किंग्स के लिए 17 साल 11 दिन की उम्र में आईपीएल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था.

Riyan Parag

4. रियान पराग

रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 17 साल 152 दिन की उम्र में आईपीएल 2019 में अपना डेब्यू किया था. पराग ने अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था.

sarfaraz khan

5. सरफराज खान

सरफराज खान ने आरसीबी के लिए 17 साल 177 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया था. सरफराज ने 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच खेला था.

trending this week