×

'मुझे आप पर...', आरजे महावश के लिए युजवेंद्र चहल ने लिखी खास बात

युजवेंद्र चहल ने आरजे महावश को उनकी नई सीरीज के लिए शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर खास अंदाज में बधाई दी.

RJ Mahvash and Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal on RJ Mahavash: भारतीय टीम के स्टार फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र इस समय आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए धमाल मचा रहे हैं. चहल अपने तलाक के बाद से आरजे महावश के साथ अफेयर की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है.

Yuzvendra Chahal and RJ Mahavash

हाल ही में आरजे महावश को लेकर युजवेंद्र चहल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट की है. इस स्टोरी में उन्होंने महावश की तारीफ में बड़ी बात कही है.

दरअसल, आरजे महावश का अमेजन प्राइम और एम एक्स प्लेयर पर प्यार, पैसा और प्रॉफिट के नाम से सीरीज आई है. इस सीरीज के रिलीज होने पर चहने महावश को बधाई दी है.

Rj Mahvash after chahal taking catch

TRENDING NOW


आरजे महावश को बधाई देते हुए चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा की आरजे महावश आप पर काफी गर्व है. शुभकामनाएं.

युजवेंद्र चहल और आरजे महावश पिछले कुछ समय से कई बार एक दूसरे के साथ दिखे हैं. आईपीएल के दौरान भी आरजे महावश पंजाब किंग्स और युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करते हुए नजर आ चुकी हैं.

फिलहाल युजवेंद्र चहल कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले कुछ मैचों में पंजाब के लिए कई कमाल की गेंदबाजी की है.

trending this week