×

Video: मुंबई के पास हिसाब बराबर करने का मौका

दोनों टीमें पिछली बार मोहाली में आमने-सामने हुई थीं जहां पंजाब ने मुंबई को हराया था।

तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 24वें मुकाबले में किंग्‍स इलेवन पंजाब की मेजबानी करेगी। मुंबई के पास पंजाब से पिछले मैच में मिली हार का हिसाब बराबर करने का सुनहरा मौका है।

पढ़ें: ‘निश्चित तौर पर हमें घरेलू मैदान पर बेहतर विकेट की जरूरत है’

दोनों टीमों के बीच मोहाली में खेले गए पिछले मैच में पंजाब ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी हालांकि वानखेड़े स्टेडियम की पिच मुंबई को रास आती है।

मुंबई ने पिछले दो मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है। दोनों जीत मुंबई के ऑलराउंडर और कम स्कोर को बचाने के गेंदबाजों के हुनर के दम पर मिली। मुंबई के पास वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या जैसे धुरंधर बल्लेबाज भी है।

पढ़ें: ग्रीम स्मिथ बोले- ऑस्‍ट्रेलिया को डेविड वार्नर की जरूरत

किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को हैदराबाद को छह विकेट से हराया। उनके गेंदबाजों को पोलार्ड और हार्दिक के बल्लों पर अंकुश लगाना होगा। दोनों ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी दो ओवर में 45 रन निकाले।

trending this week