×

दूसरे स्थान पर रहने के लिए राजस्‍थान के खिलाफ बड़ी जीत के इरादे से उतरेगी दिल्‍ली

दिल्ली 7 साल में पहली बार प्लेऑफ खेलेगी।

[videourl mediaid="Xqfr9s4c" url="https://mum-videostream.s3.ap-south-1.amazonaws.com/cricketcountry/2019/05MAY/03/DC%20VS%20RR.mp4"] प्‍लेऑफ में जगह बनाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स अब आईपीएल के अपने आखिरी लीग मैच में  शनिवार को   राजस्थान रॉयल्स को बड़े अंतर से हराकर शीर्ष दो में जगह बनाने के इरादे से अपने घर फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम में उतरेगी। पढ़ें: विश्व कप में हार्दिक पांड्या के पास 'कुछ खास' करने का मौका है- युवराज दिल्‍ली टीम को अपने तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा की कमी खलेगी जिन्हें सीएसए ने विश्व कप से पहले एहतियात बरतते हुए उन्हें स्वदेश बुला लिया है। इससे रबाडा आईपीएल के बचे हुए सत्र में नहीं खेल पाएंगे। वह कमर में जकड़न के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेले थे । पढ़ें: दिल्‍ली को बड़ा झटका, कगीसो रबाडा चोट के चलते टूर्नामेंट से हुए बाहर दिल्ली 7 साल में पहली बार प्लेऑफ खेलेगी। चेन्नई के हाथों 80 रन से हारने के बाद दिल्ली को मनोबल  बढ़ाने के लिए बड़ी जीत की जरूरत है । इससे वह अंकतालिका में भी दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी । फिलहाल दिल्ली 13 मैचों में 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है । मुंबई इंडियंस के 16 और चेन्नई के 18 अंक हैं। राजस्थान पर जीत से दिल्ली के पहले क्वालीफायर में खेलने की उम्मीद बढ़ेगी जिससे उसे 12 मई को होने वाले फाइनल में खेलने के दो मौके मिलेंगे।

TRENDING NOW

trending this week