×

Video (Match Preview): वार्नर के बिना अहम मुकाबले में मुंबई से भिड़ेगी हैदराबाद

यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा क्योंकि इसमें जीत से उनके प्‍लेऑफ में पहुंचने की संभावना प्रबल हो जाएगी

[videourl mediaid="9NCrZy67" url="https://mum-videostream.s3.ap-south-1.amazonaws.com/cricketcountry/2019/05MAY/01/MI%20VS%20SRH.mp4"] बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उपलब्ध नहीं होंगे जो गुरुवार को मुंबई में होने वाले अहम आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने होगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा क्योंकि इसमें जीत से उनके प्‍लेऑफ में पहुंचने की संभावना प्रबल हो जाएगी जबकि हार से वे बाहर होने के एक कदम करीब पहुंच जाएगी। चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है जबकि अन्य दो स्थानों पर अभी फैसला होना है।

TRENDING NOW

trending this week