×

VIDEO: श्रेयस गोपाल ने ली हैट्रिक, राजस्थान की उम्मीदें बरकरार

राजस्थान और बैंगलुरू के बीच खेला गया आईपीएल का 49वां लीग बारिश के चलते रद्द हो गया।

[videourl mediaid="mb4VJJf7" url="https://mum-videostream.s3.ap-south-1.amazonaws.com/cricketcountry/2019/05MAY/01/8409094b8c0ed6b03897a7650d6ad519.mp4"]   राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग का 49वां मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। 11 अंक हासिल कर राजस्थान अंकतालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। जबकि आठवें नंबर पर मौजूद बैंगलुरू के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी है।

TRENDING NOW

trending this week