×

VIDEO: दिल्‍ली की जीत में चमके रबाडा-मॉरिस, हैदराबाद को 39 रन से हराया

हैदराबाद ने टॉस जीतकर दिल्‍ली को पहले बल्‍ल्‍ेबाजी के लिए बुलाया था।

[videourl mediaid="R0exFiT5" url="https://mum-videostream.s3.ap-south-1.amazonaws.com/cricketcountry/2019/04APRIL/b442f627ac64e07e92e20aba24036266.mp4"]   हैदराबाद के राजीव गांधी स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल के 30वें मुकाबले में दिल्‍ली ने मेजबान टीम पर 39 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए दिल्‍ली ने कप्‍तान श्रेयस अय्यर 45(40) और कॉलिन मुनरो 40(24) की पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 155/7 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान दिल्‍ली के गेंदबाजों के सामने हैदराबाद के बल्‍लेबाजों की की एक नहीं चली। कगीसो रबाडा ने चार विकेट हॉल अपने नाम किया, जबकि कॉलिन मुनरो ने तीन विकेट निकाले। जिसके कारण हैदराबाद 19वें ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्‍ली को इस मैच में 39 रन से जीत मिली। डेविड वार्नर ने मैच में 47 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। तो जोनी बेयरस्‍टो ने 31 गेंद पर 41 रन बनाए। अन्‍य सभी बल्‍लेबाजों के विफल होने के कारण हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा।

TRENDING NOW

trending this week