×

जानें विश्व कप में कब-कब भिड़े हैं भारत और पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप में अब तक चार बार भिड़ चुके है इन चारों मौकों पर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Published: Mar 18, 2016, 06:56 PM (IST)
Edited: Mar 19, 2016, 04:14 PM (IST)

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान चार मौकों पर भारत को हराने में नाकाम रहा है © india.com
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान चार मौकों पर भारत को हराने में नाकाम रहा है © india.com

भारत और पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को होता है। भारत पाकिस्तान की क्रिकेट में ना सिर्फ गेंद और बल्ले की भिड़ंत होती है बल्कि दोनों देशों के समर्थकों की भावनाएं भी एक दूसरे से टकराती हैं। दोनों टीमें एक दूसरे से जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा देती हैं। लेकिन विश्व कप में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर हमेशा भारी रहा है। भारत ने अब तक टी20 विश्व कप के चार मुकाबलों हर बार पाकिस्तान को मात दी है। पाकिस्तान इस बार भारतीय टीम के खिलाफ अपने हार के सिलसिले को तोड़ पाएगी या नहीं ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन क्रिकेटकंट्री आपको टी20 विश्व कप में अब तक हुए भारत पाकिस्तान मुकाबलों के बारे में बताएगा। ALSO READ: भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव स्कोरकार्ड 

1. दसवां मैच, टी20 विश्व कप 2007:
भारत और पाकिस्तान पहली बार टी20 क्रिकेट में आमने सामने थी। ये मुकाबला रोमांच की अपनी चरम तक पहुंचा। अंत में ये मुकाबला टाई रहा जिसके बाद इसका फैसला बॉल आउट के जरिये किया गया। जिसमें भारत को जीत मिली। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 142 रन का लक्ष्य दिया लेकिन पाकिस्तान टीम भी 20 ओवर में भारत के बराबर 141 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया।
संक्षिप्त स्कोर: भारत 20 ओवर 141/9 (रॉबिन उथप्पा 50, महेन्द्र सिंह धोनी 33, मोहम्मद आसिफ 18/4), पाकिस्तान 141/7 (मिस्बाह उल हक 53, इरफान पठान 20/2)

2. फाइनल, टी20 विश्व कप 2007:
2007 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला टाई खेलने के बाद दोनों टीमें फाइनल में भिड़ी यहां भी एक सांस रोक देने वाला मुकाबला दोनों टीमों के बीच हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाए। लेकिन अंतिम ओवर तक खींचे इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम 152 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर टी20 क्रिकेट इतिहास का पहला विश्व कप अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर: भारत 20 ओवर 157/5 (गौतम गंभीर 75, रोहित शर्मा 30, उमर गुल 28/3), पाकिस्तान 152 (मिस्बाह उल हक 43, इरफान पठान 16/3, आर पी सिंह 26/3)

3.बीसवां मैच, टी20 विश्व कप 2012:
2007 के बाद दोनों टीमें विश्व कप 2012 में एक बार फिर आमने सामने आई लेकिन इस बार भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों पर सिमट गई जिसको भारतीय टीम ने विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत 2 विकेट खोकर पा लिया।
संक्षिप्त स्कोर: पाकिस्तान 19.4 ओवर 128 (शोएब मलिक 28, उमर अकमल 21, लक्ष्मीपति बालाजी 22/3), भारत 129/2 (विराट कोहली 78, वीरेन्द्र सहवाग 29)

TRENDING NOW

4.तेरहवां मैच, टी20 विश्व कप 2014:
2014 विश्व कप में एक बार फिर से दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ी। भारत ने इस बार भी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के अपने सिलसिले को जारी रखा। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में कुल 130 रन बनाए। भारत ने 131 रनों के लक्ष्य को 9 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर: पाकिस्तान 20 ओवर 130/7 (उमर अकमल 33, अहमद शहजाद 22, अमित मिश्रा 22/2), भारत 131/3 (विराट कोहली 36, सुरेश रैना 35)।