×

वीडियो: थिसारा परेरा व टी20 क्रिकेट में अन्य हैट-ट्रिक लेने वाले गेंदबाज

टी20 में हैट-ट्रिक लेने वाले थिसारा परेरा पहले श्रीलंकाई गेंदबाज हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - February 13, 2016 11:33 AM IST

थिसारा परेरा  Image courtesy: Twitter
थिसारा परेरा Image courtesy: Twitter

भारत और श्रीलंका के बीच रांची में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआती छड़ों में धुआंधार बल्लेबाजी की, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में अच्छी वापसी की और रनों पर थोड़ी देर के लिए दबाव बना पाए। लेकिन इस बीच जिस बात ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह थी थिसारा परेरा की अप्रत्याशित हैट-ट्रिक जो उन्होंने मैच में अपने तीसरे ओवर में ली। यह भारतीय पारी का 19वां ओवर था। भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना और हार्दिक पांड्या जो एक समय बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे उन्हें एकाएक थिसारा परेरा ने लगातार दो गेंदों पर शिकार बनाया। ये दोनों गेंदों क्रमशः नीची रहती हुई फुल टॉस और गति में परिवर्तन की गई धीमी गेंदें थीं। परेरा ने अपनी तीसरी गेंद पर युवराज सिंह को शिकार  बनाया और टी20 क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वालों की फेहरिस्त में अपना नाम भी जोड़ दिया। परेरा की यह हैट-ट्रिक श्रीलंकाई गेंदबाजों द्वारा ली गई टी20 क्रिकेट  में पहली हैट-ट्रिक है। साथ ही टी20 क्रिकेट में यह चौथी हैट-ट्रिक है। आइए जानते हैं टी20 क्रिकेट की अन्य हैट-ट्रिक्स के बारे में। भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 फुल स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें…

1. ब्रेट ली: टी20 क्रिकेट की पहली हैट-ट्रिक ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने ली थी। ब्रेट ली ने यह कारनामा 2007 विश्व कप में बांग्लादेश के विरुद्ध मुकम्मल किया था। उन्होंने अपनी लगातार तीन  गेंदों पर शाकिब अल हसन, मशरफे मुर्तजा और आलोक कपाली को शिकार बनाया था। यह हैट-ट्रिक पारी के 17वें ओवर में बनी थी। जब बांग्लादेशी बल्लेबाज तेजी से रन बनाने को लेकर बड़े शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन ब्रेट ने चालाकी भरी गेंदबाजी करते हुए इसका लाभ उठाया और हैट-ट्रिक बनाई।

2. जैकब ओरम: टी20 क्रिकेट में दूसरी हैट-ट्रिक बनने में लगभग दो साल का समय लगा और आखिरकार न्यूजीलैंड के जैकब ओरम ने यह उपलब्धि  श्रीलंका के खिलाफ अपने नाम की। ओरम ने अपना पहला विकेट 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर लिया था और अगले दो विकेट अंतिम ओवर में पहली लगातार दो गेंदों में पर लिए। ओरम के ये तीन शिकार मलिंगा बंडारा, एंजलो मैथ्यूज और नुवान कुलशेखरा रहे। ओरम ने ये तीन विकेट ऐसे समय में लिए जब श्रीलंका को अंतिम ओवर में मैच जीतने के लिए 9 रन बनाने की दरकार थी।

TRENDING NOW

3. टिम साऊदी: न्यूजीलैंड के टिम साऊदी की यह हैट-ट्रिक एक बेहतरीन हैट-ट्रिक के रूप में जानी जाती है। यह हैट-ट्रिक उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऑकलैंड में साल 2010 में ली थी। उन्होंने पारी के आठवें ओवर में यूनिस खान, मोहम्मद हफीज और उमर अमल को लगातार तीन गेंदों में आउट किया था।
चार में से तीन हैट-ट्रिक स्लॉग ओवरों में ली गई हैं, लेकिन पारी के बीच में हैट-ट्रिक लेना बहुत कठिन होता है। भारत के खिलाफ हैट-ट्रिक लेते हुए परेरा ने ऐसा ही कुछ किया और भारतीय टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका।