×

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के संभावित ग्यारह खिलाड़ी

क्रिस गेल, शेन वाटसन, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में आरसीबी की बैटिंग विरोधी टोमों के लिए बुरे सपने जैसी है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - April 11, 2016 4:35 PM IST

आईपीएल के नौवे सीजन में  आरसीबी खिताब की प्रबल दावेदार है © AFP (File Photo)
आईपीएल के नौवे सीजन में आरसीबी खिताब की प्रबल दावेदार है © AFP (File Photo)

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों से सजी रॉयल चैलेंजर बैंगलोर(आरसीबी) आईपीएल 9 के अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाने वाली आरसीबी ने इस साल अपनी पिछली कमियों को दूर किया है। इसलिये आरसीबी आईपीएल के नौवें सीजन में खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम के पास विश्व क्रिकेट के कुछ बड़े नाम हैं तो इस टीम की कप्तानी मौजूदा क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक विराट कोहली के हाथों में हैं। तो आइए जानते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट किन ग्यारह खिलाड़ियों को अपनी टीम में मौका देंगे। ALSO READ: IPL-9: सबसे मजबूत बैटिंग लाइन-अप के साथ टूर्नामेंट की फेवरेट रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

टॉप आर्डर:
आरसीबी के टॉप आर्डर को देख कर विरोधी टीम के पसीने छुट जाते हैं। टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की भूमिका क्रिस गेल और शेन वाटसन निभाएंगे। तो नंबर तीन पर विराट कोहली का स्थान फिक्स हैं। गेल अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते हैं तो वाटसन अपनी पावर से गेंद को मैदान का कोई भी कोना दिखा सकते हैं। विराट को अटैकिंग और डिफेंसिव दोनों ही तरह के खेल में महारत हासिल है। तो गौर से देखें तो आरसीबी का टॉप आर्डर आईपीएल में हिस्सा ले रही सभी टीमों से बेहतर है। ALSO READ: वीडियो: कंदील बलूच ने हॉट अंदाज में किया विराट से प्यार का इजहार

मिडिल आर्डर:
आरसीबी के मिडिल आर्डर की कमान ‘मिस्टर 360*’ के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स के हाथों में होगी। डीविलियर्स अगर विकेट पर टिक जाते हैं तो गेंद किस दिशा में जाएगी ये किसी को भी पता नहीं होता। डीविलियर्स के साथ युवा मंदीप सिंह और सरफराज खान टीम की बल्लेबाजी को किले में तब्दील कर देते हैं। लोवर मिडिल आर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज केदार जाधव और स्टु्अर्ट बिन्नी भी बड़े शाट लगाने की क्षमता रखते हैं।

स्पिन अटैक:
आरसीबी ने इस साल नीलामी में टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में एक सैमुअल बद्री को अपनी टीम में शामिल किया है। लेकिन उनका अंतिम ग्यारह में स्थान तभी बन पाएगा जब विराट कोहली एक विदेशी तेज गेंदबाज की जगह उनको शामिल करें। क्योंकि वाटसन, गेल और डीविलियर्स को छेड़ने की हिम्मत विराट नहीं करेंगे। पिछले दो सीजन में स्पिनर के रूप में यजुवेन्द्र चहल ने कमाल का प्रदर्शन किया है। अगर बद्री टीम में जगह नहीं बना पाते हैं तो चहल आरसीबी के स्पिन अटैक का नेतृत्व करेंगे। ALSO READ: आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

पेस अटैक:
मिशेल स्टार्क का पूरी तरह फिट नहीं हो पाना आरसीबी के लिए चिंता का विषय है। स्टार्क की गैरमौजूदगी में पेस अटैक थोड़ा कमजोर दिखता है। विराट कोहली एडम मिल्न या केन रिचर्डसन को स्टार्क के विकल्प के रूप में आजमा सकते हैं। दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में श्रीनाथ अरविंद और वरून अरोन में कोई एक विकल्प विराट को चुनना होगा। तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका वाटसन के कंधों पर होगी तो बिन्नी चौथे का विकल्प भी विराट के पास होगा।

संभावित अंतिम ग्यारह खिलाड़ी:
क्रिस गेल, शेन वाटसन, विराट कोहली(कप्तान), एबी डीविलियर्स, मंदीप सिंह, सरफराज खान, केदार जाधव(विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी/हर्षल पटेल, एडम मिल्न, यजुवेन्द्र चहल, श्रीनाथ अरविंद/ वरून अरोन।

TRENDING NOW

फुल स्क्वाड:
क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, विराट कोहली, मिचेल स्टार्क, डेविड वीज, एडम मिलेन, एस अरविंद, वरून अरोन, केदार जाधव, मंदीप सिंह, सरफराज खान, हर्षल पटेल, अबू नसीम, यजुवेन्द्र चहल, शेन वाटसन, सैमुअल बद्री, केन रिचर्डसन, ट्रेविस हेड, स्टुअर्ट बिन्नी, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, अक्षय कार्नेवार, प्रवीन दुबे, इकबाल अब्दुल्ला, विक्रमजीत मलिक, सचिन बेबी, विकास टोकस।