×

टी20 क्रिकेट का रिकॉर्ड किंग- विराट कोहली

विराट कोहली जिस तरह की बल्लेबाज कर रहे है वो जल्द ही T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - March 29, 2016 1:40 PM IST

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड्स अपने नाम करने के बाद टी20 क्रिकेट में भी बादशाहत हासिल कर ली है © AFP
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड्स अपने नाम करने के बाद टी20 क्रिकेट में भी बादशाहत हासिल कर ली है © AFP

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई अपनी पारी के दौरान एक और मुकाम हासिल कर लिया है। विराट T20I में सबसे तेजी से 1,500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने 1,500 रन बनाने के लिए 39 पारियों का सहारा लिया। विराट से पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था। गेल ने 45 पारियों में 1,500 रन बनाने का कारनामा अंजाम दिया था। विराट ने गेल से 6 पारी पहले ये मुकाम हासिल किया। 39 पारियों में विराट 11 पारियों में नाबाद पवेलियन लौटे हैं। T20I में विराट का उच्चतम स्कोर 90* रन है जो उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में बनाया था। ALSO READ: वो दो ओवर और विराट कोहली ने बदल दिया मैच का रुख

T20I में 1,000 रन से ज्यादा रन बनाने वालों में विराट का औसत सबसे बेहतर है। विराट एकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिनका औसत 50 से ज्यादा है। विराट ने 55.42 की औसत से T20I में रन बनाए हैं। रन बनाने के मामले में विराट की फेवरेट टीम ऑस्ट्रेलिया है। कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने में विराट को ज्यादा ही मजा आता है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 मैचों में 66.83 की औसत से 401 रन बनाए हैं। विराट ने कंगारू टीम के विरूद्ध अंतिम चार T20I मुकाबलों में लगातार चार अर्धशतक जमाए हैं। इन चार मौकों पर कंगारू टीम सिर्फ 1 बार आउट करने में कामयाब हुए हैं। ALSO READ: पहले 10 ओवर के बाद मुझे लगा कि हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए: विराट कोहली

लक्ष्या का पीछा करते हुए विराट कोहली और खतरनाक हो जाते हैं। T20I में लक्ष्य का पीछा करने के मामले में विराट कोहली मौजूदा दौर के सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ देते हैं। विराट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 पारियों में 10 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इन 19 पारियों में उनके बल्ले से 91.80 की औसत से 918 रन निकले हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए भी विराट का औसत अन्य बल्लेबाजों से बहुत ज्यादा बेहतर है। लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरा सबसे बेहतरीन औसत कुमार संगाकारा का है। संगाकारा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 के औसत से रन बनाए हैं। इस मामले में विराट संगाकारा से मीलों आगे हैं।

TRENDING NOW

विराट कोहली फिलहाल T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 8वें नंबर पर हैं लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन हाल के दिनों में किया है उससे जल्दी ही वो टॉप पर पहुंच जाएंगे। T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के नाम है। मैकुलम ने 71 मैचों में 2140 रन बनाए हैं। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रनों की पारी के साथ अपने खाते में कुल 1552 रन जुटा चुके हैं। उनका अगला लक्ष्य जल्द से जल्द 2,000 रनों के रिकॉर्ड को अपने नाम करना है।