×

वीडियो: आया विराट कोहली का रोमांचित करने वाला विज्ञापन

विश्व कप टी20 के पहले मैच में विराट कोहली ने सर्वाधिक भारतीय टीम की ओर से 28 रन बनाए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 18, 2016 5:20 PM IST

विराट कोहली © Getty Images
विराट कोहली © Getty Images

विराट कोहली अक्सर क्रिकेट मैदान के बाहर और भीतर अपने नए- नए कारनामों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से विराट अपने एक नए विज्ञापन को लेकर चर्चा में आए हैं। कोहली का यह  टीवी विज्ञापन इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। एडीडास कंपनी के द्वारा बनाए गए विज्ञापन में एक विशेष संदेश को दिया गया है। इस विज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि व्यक्ति प्यार को महसूस करके और नफरत का  इस्तेमाल करके कुछ भी कर सकता है। विज्ञापन में कोहली को मुख्य रोल में दिखाते हुए इस स्पेशल इफेक्ट वाले टीवी कॉमर्शियल को बुधवार को लॉन्च किया गया है। जिस तरह से इस विज्ञापन को प्रस्तुति किया गया है वह दर्शकों को रोमांचित करने वाला है। ये भी पढ़ें: टीवी पर नहीं देख पाएंगे भारत पाक मैच क्योंकि…!

विराट कोहली ने इस विज्ञापन को अपने फेसबुक पेज पर साझा करते हुए लिखा है, “उन लोगों के लिए जिन्होंने मुझे साल दर साल प्यार दिया है- शुक्रिया… और उन लोगों का जिन्होंने मेरा साथ नहीं दिया उनका भी बड़ा शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उनकी नफरत से मुझे प्रेरणा मिली। मैं प्यार को महसूस करता रहूंगा और नफरत का इस्तेमाल करता रहूंगा।”  गौरतलब है कि विराट कोहली आजकल शानदार फॉर्म में हैं और लगातार टीम इंडिया की ओर से रन बना रहे हैं। विश्व कप टी20 के पहले मैच में विराट कोहली ने सर्वाधिक भारतीय टीम की ओर से 28 रन बनाए थे।

TRENDING NOW


वहीं अन्य कोई भी बल्लेबाज कोई खास बल्लेबाजी नहीं कर पाया था। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला शनिवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है। पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीत चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान टीम के हौंसले मजबूत हैं। जाहिर है  विराट कोहली एक बार फिर से पाकिस्तान के गेंदबाजों को सबक सिखाते हुए उन्हें करारा जवाबे देना चाहेंगे। वहीं दोनों देशों के दर्शक एशिया कप की ही तरह मोहम्मद आमिर और  विराट कोहली की एक और मैदानी जंग देखने के लिए उतावले हो रहे होंगे।(वीडियो साभार: एडीडास)