×

कोरी एंडरसन, ग्रांट इलियट की न्यूजीलैंड टी-20 टीम में वापसी

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिये न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन संभालेंगे टीम की कमान

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 30, 2015 1:00 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिये कोरी एंडरसन एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर चुने गए हैं © Getty Images
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिये कोरी एंडरसन एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर टीम में चुने गए हैं © Getty Images

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज के लिये टीम की घोषणा कर दी है। पीठ की चोट से उबर चुके ऑलराउंडर कोरी एंडरसन की टीम में वापसी हुई है। लेकिन मौजूदा टीम में एंडरसन को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज ग्रांट इलियट की भी टीम में वापसी हुई है। न्यूजीलैंड की इस टीम में स्टार बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम का नाम नहीं है क्योंकि मैकुलम ने टी-20 क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा नहीं लेने की बात कुछ दिनों पहले कही थी। टी-20 विश्व कप में उनकी जगह कप्तानी का भार केन विलियमसन को दी गई है। विलियमसन श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। ALSO READ: जिंबाब्वे बनाम अफगानिस्तान दूसरे वनडे का फुल स्कोरकार्ड

न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा कि कोरी विश्व के किसी भी आक्रमण के लिये खौफ हैं उनका टीम में वापस आना टीम के लिये अच्छी खबर है। फिलहाल वो टीम में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज की तरह खेलेंगे। ग्रांट इलियट की वापसी पर हेसन ने कहा कि ग्रांट चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, टीम में उनके होने से एक संतुलन मिलेगा और मुश्किल परिस्थितियों में उनका बल्लेबाजी कौशल टीम के लिये फायदेमंद साबित होगा। ग्रांट इलियट मध्य क्रम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मौजूदा वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ 2 टी-20 मैच भी खेलेगी। न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराने के बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। ALSO READ: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड

TRENDING NOW