×

इस हॉट मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या!

हार्दिक पांड्या भारत की बांग्लादेश पर बैंगलुरू में जीत के हीरो रहे थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 26, 2016 10:24 AM IST

हार्दिक पांड्या और लिशा
हार्दिक पांड्या और लिशा

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में अंतिम ओवर डालने वाले हार्दिक पांड्या तीन गेंदों में जीरो से हीरो बन गए। अब पांड्या की दीवानगी लोगों के बीच इस कदर हावी हो गई है कि वे पांड्या के बारे में सब कुछ जानने को बेताब हैं। अब पांड्या की निजी जिंदगी के एक राज से पर्दा उठ गया है और मीडिया खबरों के मुताबिक वह एक मॉडल लिशा शर्मा को डेट कर रहे हैं। वे पिछले दिनों लिशा शर्मा के साथ घूमते हुए कई बार देखे गए हैं। यहां तक की दोनों को एक साथ डिनर पर जाते हुए भी देखा गया है। लिशा कोलकाता पर रैंप पर वॉक करने वाली जानी मानी मॉडल हैं। हाल ही में लिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो हार्दिक पांड्या के साथ पोस्ट की है जिसमें उन्होंने पांड्या को अपना ‘boo’ बताया है। साथ ही हैशटैग#AllRightsReserved and #Taken लिखा है। इससे इस ओर इशारा हो रहा है कि दोनों के बीच जरूर कुछ चल रहा है। लिशा ने यह भी कहा है कि युवा ऑलराउंडर डेटिंग के लिए बिल्कुल सही हैं! लेकिन यह पोस्ट उन्होंने बाद में इंस्टाग्राम से हटा ली। हालांकि इस बात पर इंकार नहीं किया जा सकता है कि हार्दिक और लिशा की जोड़ी जबरदस्त लगती है। ये भी पढ़ें: पूनम पांडे ने भारतीय टीम को अर्धनग्न होकर दिया तोहफा

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में अपना पर्दापण करने वाले हार्दिक पांड्या अपनी जबरदस्त हिंटिंग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वह बैट से नहीं बल्कि गेंद से हीरो साबित हुए। बांग्लादेश को भारत के द्वारा दिए गए 147 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अंतिम ओवर में 11 रनों की जरूरत थी। अंतिम ओवर हार्दिक पांड्या फेंकने आए। पांड्या की पहली गेंद पर महमदुल्लाह ने एक रन लिया तो दूसरी और तीसरी गेंद पर रहीम ने दो चौके जड़ दिए अब मैच पूरी तरह से बांग्लादेश के पक्ष में दिखाई दे रहा था और बांग्लादेश को जीतने के लिए अंतिम 3 गेंदों में दो रनों दरकार थी।

har1

TRENDING NOW

लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और पांड्या ने अगली दो गेंदों पर दो विकेट लेते हुए टीम इंडिया की मैच में एक बार फिर से वापसी करवा दी। अंतिम गेंद पर अब बांग्लादेश को एक गेंद में दो रनों की दरकार थी। लेकिन अंतिम गेंद बांग्लादेशी बल्लेबाज होम चूक गए और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन इससे पहले कि मुस्ताफिजुर रन पूरा करते धोनी ने स्टंप्स की गिल्लियां बिखेर दीं और भारतीय टीम एक रन से मैच जीत गई। भारत अपना अगला मैच 27 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। अगर टीम इंडिया यह मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसे सेमीफाइनल में इंट्री मिलल जाएगी।