×

आईसीसी टी20 विश्व कप 2016: कोलकाता में होगा भारत-पाकिस्तान मैच

मैच को धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित करने का फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - March 9, 2016 6:29 PM IST

भारत और पाक © Getty Images
भारत और पाक © Getty Images

भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 क्रिकेट विश्व कप के तहत मुकाबला अब धर्मशाला में न होकर कोलकाता में होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी। मैच को धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित करने का फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है। इससे पहले पाकिस्तान ने सुरक्षा चिंताओं के कारण धर्मशाला में मैच खेलने से इनकार कर दिया था। भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप के तहत मुकाबला धर्मशाला में 19 मार्च को होना था, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। ये भी पढ़ें: जानें विश्व में कौन क्रिकेट बोर्ड कितना अमीर है

पाकिस्तान सरकार ने धर्मशाला में मैच नहीं खेलने का निर्णय बुधवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और देश के गृह मंत्री निसार अली खान के बीच हुई बैठक में लिया। धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध करने वालों में अधिकांश पूर्व सैनिक और शहीदों के परिजन शामिल हैं। ये भी पढ़ें: आईसीसी टी 20 विश्व कप 2016: जानें स्टेडियमों के बारे में जहां मैच खेलेगी इंडिया

उनका कहना है कि पाकिस्तान, भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देता रहता है। ऐसे में आतंकवाद और खेल साथ-साथ नहीं चल सकते। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के धर्मशाला पहुंचने पर विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।

TRENDING NOW

इससे पहले पाकिस्तान ने धर्मशाला पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लेने वाली अपनी टीम की रिपोर्ट के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को धर्मशाला से बाहर कराने की अपील की थी। जिओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत पहुंचने वाले सुरक्षा दल ने गृह मंत्री निसार खान को बताया था कि दल धर्मशाला में सुरक्षा इंतजामों को लेकर संतुष्ट नहीं है।