×

टी20 विश्व कप: सुरक्षा आश्वासन मिलने पर ही पाकिस्तान लेगा हिस्सा

भारत सरकार के उच्च अधिकारी पाकिस्तानी टीम और टीम प्रबंधन की पुख्ता सुरक्षा का आश्वासन नहीं देते हैं, तब तक हम अपनी टीम विश्व कप में नहीं भेजेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - March 10, 2016 11:12 AM IST

पाकिस्तान टीम © Getty Images
पाकिस्तान टीम © Getty Images

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि जब तक भारत सरकार से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक वह भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में अपनी टीम नहीं भेजेगा। जिओ टीवी के मुताबिक, पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत में कट्टर हिन्दू समूहों द्वारा धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान प्रदर्शन करने की चेतावनी देने पर पाकिस्तान ने भारत सरकार को टीम की सुरक्षा पर अपनी चिंता से अवगत करा दिया है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा है कि जब तक भारत सरकार के उच्च अधिकारी पाकिस्तानी टीम और टीम प्रबंधन की पुख्ता सुरक्षा का आश्वासन नहीं देते हैं, तब तक हम अपनी टीम विश्व कप में नहीं भेजेंगे। ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप के बाद संन्यास के बारे में सोच सकते हैं वाटसन

पाकिस्तान सरकार ने धर्मशाला में सुरक्षा का जायजा लेने वाली अपनी तीन सदस्यीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया है। जांच दल ने सुरक्षा कारणों के चलते धर्मशाला में मैच नहीं कराने के लिए कहा है। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत-पाकिस्तानके बीच होने वाला मुकाबला धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित कर दिया है।

TRENDING NOW

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसी सप्ताह के शुरू में भारत में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए तीन सदस्यीय जांच दल भारत भेजा था। आपको बता दें कि टी20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान का मुकबला भारतीय टीम से 19 मार्च को होने वाला है। टीम इंडिया ने एशिया कप में अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से हराया था। टीम इंडिया ने हाल ही में खेले गए टी20 एशिया कप को आपने नाम किया।