×

जो रूट ने की वीरेंद्र सहवाग की बराबरी

विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम ढेरों रिकॉर्ड है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 30, 2015 12:33 PM IST

जो रूट© Getty Images
जो रूट© Getty Images

स्टार इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के एक साल में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम ढेरों रिकॉर्ड है। भारतीय बल्लेबाज  सहवाग के बनाए गए किसी भी रिकॉर्ड को तोडना या उस तक पहुच पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद गर्व की बात है लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के लिए ये साल बेहद शानदार रहा इन्होंने साल 2015 में नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ये भी पढ़ें: मोहम्मद आमिर को इमरान खान का समर्थन

TRENDING NOW

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जो रूट ने जब इंग्लैंड की दूसरी पारी में 73* रन बनाए जिसके बाद एक कैलेंडर ईयर में सबसे  ज्यादा अर्धशतक मारने के सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर गए।
रूट ने इस साल 13 हाफ़-सेंचुरी बना लीं और साल 2010 के वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। आपको बता दें कि साल 2010 में सर्वाधिक रनों के मामले में सहवाग टेस्ट मैचों में सचिन से पीछे रह गए थे वैसे ही साल 2015 में जो रूट (1385) सिर्फ़ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ (1481) से पीछे रह गए। ये भी पढ़ें: डीडीसीए जांच के लिए गोपाल सुब्रमण्यम ने मांगे अधिकारी
वीरू ने साल 2010 में टेस्ट क्रिकेट में 13 अर्धशतकीय पारियां खेलकर सर विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा था और अब जो रूट ने सर विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है। साल 2015 जो रूट के लिए बेहद अच्छा रहा। रूट ने टेस्ट मैचों में 1385 रन बनाए और खेल के तीनों प्रारूपों को मिला दें तो उन्होंने 2228 रन इंग्लैंड के लिए बनाए। आपको बता दें रूट इस वर्ष में कुछ समय तक के लिए टेस्ट में नंबर 1 बल्लेबाज भी रहे।