×

जानिए MCL टूर्नामेंट मैच के शेड्यूल

रिटायर्ड प्लेयर्स की ये लीग 28 जनवरी 2016 से यूएई में शुरू होगी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 24, 2015 12:52 PM IST

मास्टर्स चैम्पियंस टी20 लीग  ©Twitter
मास्टर्स चैम्पियंस टी20 लीग ©Twitter

मास्टर्स चैम्पियंस टी20 लीग (MCL) लीग की शुरुआत होने वाली है और लीग का पहला ओपनिंग मैच में पूर्व इंडियन स्टार क्रिकेटर्स सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग आमने-सामने होंगे। रिटायर्ड प्लेयर्स की ये लीग 28 जनवरी 2016 से यूएई में शुरू होगी। आपको बता दें लीग का ओपनिंग गांगुली की टीम लिब्रा लीजेंड्स और सहवाग की टीम जेमिनी अरेबियंस के बीच होगा। इस लीग को अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) से 10 साल का अप्रूवल मिला है। इस टूर्नामेंट का आयोजन जीएम ग्रुप ऑफ होटल्स के मालिक मोहम्मद जफर शाह करवा रहे हैं। ये पाकिस्तानी मूल के हैं। ये दुबई के बड़े बिजनेसमैन हैं और इन्होंने लंदन में पढ़ाई की है।

आइए जानते है टूर्नामेंट के बारे में –

* हाल ही में टीम इंडिया के वनडे और टी20 कैप्टन एमएस धोनी ने इस टूर्नामेंट की टिकट लॉन्च की हैं।
*6 टीमों के बीच ये टी20 टूर्नामेंट खेला जाएगा।
जिसमें 6 टीमें हैं- कैप्रीकॉर्न कमांडर्स, जेमिनी अरेबियंस, लिओ लॉयन्स, सैजिटेरियस स्ट्राइकर्स, लिब्रा लीजेंड्स, विर्गो सुपर किंग्स।
* 28 जनवरी से 13 फरवरी 2016 तक मैच दुबई और शारजाह में होंगे।
* लीग में कुल 18 मैच खेले जाएंगे।
* इसमें सभी रिटायर्ड क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं। हर टीम में 15 खिलाड़ी हैं।
लीग का ओनर कौन?

टूर्नामेंट का शेड्यूलः

1 ) लिब्रा लीजेंड्स v जेमिनी अरेबियंस 28 जनवरी शाम 7.30 दुबई
2) कैप्रीकॉर्न कमांडर्स v लिओ लॉयन्स 29 जनवरी दोपहर 3.00 दुबई
3 )विर्गो सुपर किंग्स v सैजिटेरियस स्ट्राइकर्स 29 जनवरी शाम 7.30 दुबई
4 )जेमिनी अरेबियंस v लिओ लॉयन्स 30 जनवरी दोपहर 3.00 दुबई
5 )सैजिटेरियस स्ट्राइकर्स v कैप्रिकॉर्न कमांडर्स 30 जनवरी शाम 7.30 दुबई
6 )लिब्रा लीजेंड्स v विर्गो सुपर किंग्स 3 फरवरी दोपहर 3.00 शारजाह
7 )जेमिनी अरेबियंस v कैप्रिकॉर्न कमांडर्स 3 फरवरी शाम 7.30 शारजाह
8 )लिब्रा लीजेंड्स v सैजिटेरियस स्ट्राइकर्स 4 फरवरी दोपहर 3.00 शारजाह
9 )लिओ लॉयन्स v विर्गो सुपर किंग्स 4 फरवरी शाम 7.30 शारजाह
10) सैजिटेरियस स्ट्राइकर्स v जेमिनी अरेबियंस 5 फरवरी दोपहर 3.00 शारजाह
11 )कैप्रिकॉर्न कमांडर्स v लिब्रा लीजेंड्स 5 फरवरी शाम 7.30 शारजाह
12 )जेमिनी अरेबियंस v विर्गो सुपर किंग्स 6 फरवरी दोपहर 3.00 शारजाह
13 )लिओ लॉयन्स v सैजिटेरियस स्ट्राइकर्स 6 फरवरी शाम 7.30 शारजाह
14 )विर्गो सुपर किंग्स v कैप्रिकॉर्न कमांडर्स 7 फरवरी दोपहर 3.00 शारजाह
15 )लिब्रा लीजेंड्स v लिओ लॉयन्स 7 फरवरी शाम 7.30 शारजाह
16 )पहला सेमीफाइनल टीम 1 v टीम 4 11 फरवरी शाम 7.30 दुबई
17 )दूसरा सेमीफाइनल टीम 2 v टीम 3 12 फरवरी शाम 7.30 दुबई
18 )फाइनल 13 फरवरी शाम 7.30 दुबई

TRENDING NOW