×

टी20 विश्व कप 2016 की प्रबल दावेदार टीम इंडिया: धोनी

महेंद्र सिंह धोनी टीम के हालिया प्रदर्शन के काफी खुश हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 15, 2016 3:32 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी © Getty Images
महेंद्र सिंह धोनी © Getty Images

श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में जोरदार जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि भारतीय टीम ने आगामी टी20 विश्व कप के पहले एक बेहतरीन शुरुआत की है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी टीम टूर्नामेंट में शीर्ष दावेदार होगी। हालांकि, अभी कुछ मध्यक्रम के कुछ बल्लेबाजों ज्यादा बल्लेबाजी के लिए मौके नहीं मिले हैं।  भारत की गहरी बल्लेबाजी को देखते हुए पिछले 6 टी20 मैचों में सभी बल्लेबाजों को ज्यादा ओवर व रन बनाने का मौका नहीं मिला है। खुद धोनी और टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बल्लेबाजी करने के इक्का दुक्का मौके मिले हैं। ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा

धोनी ने कहा, “सभी को मौके नहीं मिले, लेकिन आपके ऐसे ही इन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि हमारा बल्लेबाजी क्रम गहरा है। हमें उन बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने का मौका देना होगा जिन्हें अब तक बल्लेबाजी नहीं मिली है। लेकिन जो बल्लेबाज 6, 7 और 8 नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं उन्हें निश्चित तौर पर बड़े शॉट्स खेलने होंगे, क्योंकि यही हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा। ऐसा कतई नहीं है कि आपने उस समय कितने रन बनाए , लेकिन अगर आप 3 से 4  गेंद खेलते हैं और उन पर 10 से 15 रन बना लेते हैं तो वह एक असली लाभ होगा।” ये भी पढ़ें: क्या टी20 विश्व कप की अंतिम एकादश में जगह बना पाएंगे युवराज सिंह?

धोनी ने कहा कि 8 मार्च से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में घरेलू परिस्थितियों में खेलने का उनकी टीम को लाभ होगा। उन्होंने कहा, “जब क्रिकेट के छोटे प्रारूप की बात आती है  तब हम हमेशा ही शीर्ष दावेदार रहते हैं। जैसा कि विश्व कप भारत में आयोजित किया जा रहा है तो स्पिनर एक्शन में नजर आएंगे जिसका हमें अतिरिक्त लाभ मिलेगा साथ ही यहां आईपीएल खेलेने का भी लाभ मिलेगा। आठ सीजनों में से हमने यहां 7 खेले हैं।” भारतीय कप्तान ने कहा कि विपक्षी टीम के मुख्य बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना ही हमारी सबसे बड़ी योजना होगी। धोनी ने कहा, “क्रिकेट का छोटा फॉर्मेट दो टीमों के बीच अंतर को संकरा कर देता है।

TRENDING NOW

आपको विपक्षी टीम के बड़े हिटर्स पर नकेल कसनी होती है। साथ ही नॉक आउट मैचों में भी आपको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। आप किसी भी दिन खराब नहीं खेल सकते, क्योंकि जैसे कि नॉकआउट स्टेज शुरू होता है वह किसी लॉटरी क्रिकेट की तरह होता है। मैं समझता हूं कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करना  महत्वपूर्ण है।” धोनी ने कहा कि जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी के टीम में होने से मदद मिली जो डेथ ओवरों में यॉर्कर फेंक सकता है और टीम को एक विकल्प दिया ताकि अश्विन जैसे गेंदबाज से शुरू में गेंदबाजी करवाई जा सके। लेकिन उन्होंने कहा कि डेथ बॉलर्स को टी20 के मुकाबले 50 ओवर फॉर्मेट में पहचानना थोड़ा मुश्किल है।