×

टीम में मैच ना खेलने पर अपना मजाक उड़ाने वालों को हरभजन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों में हरभजन सिंह को भी चुना गया है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Mar 29, 2016, 05:51 PM (IST)
Edited: Mar 29, 2016, 06:26 PM (IST)

हरभजन सिंह © IANS
हरभजन सिंह © IANS

टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर हरभजन सिंह ने कई बार अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है। अपने बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के दम पर मैच का रुख मोड़ देने वाले हरभजन सिंह को उनके साथी खिलाड़ी भज्जी के नाम से भी पुकारते है। हरभजन अपने शांत व सरल स्वाभाव के लिए जाने जाते है। उन्हें क्रिकेट फैन्स भी ज्यादा पसंद करते है ट्विटर पर उनके चाहने वाले क्रिकेट फैन्स की लम्बी लिस्ट भी है। क्रिकेट फैन्स भज्जी को ज्यादा पसंद भी करते है। लेकिन कभी-कभी ये सोशल मीडिया इन क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए मुसीबत का कारण भी बन जाती है। ये भी पढ़ें: विराट कोहली बने टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज

जी हां ट्विटर के जरिए कुछ लोगों ने हरभजन सिंह को लेकर मजाक बनाया और भज्जी पर उल्टे कमेन्ट किए जिसके बाद बेहद हरभजन सिंह ने भी उन्हें ना छोड़ते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई।

एक यूजर ने ट्विट किया, भाई तेरा इंडिया टूर कैसा चल रहा है, मजा आ रहा होगा? फ्री के होटल्स, लंच, डिनर, सब कुछ। मस्त लाइफ है।’

इसके बाद हरभजन ने उसको मुहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, ‘हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार… और तुम उनमें से एक हो।’ ये ट्विट करने के बाद हरभजन चुप हो गए। इसके बाद भज्जी के फैन्स ने पूरा मोर्चा संभालते हुए और गलत लिखने वाले को जमकर लताड़ा।

आपको बता दें कि टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों में हरभजन सिंह को भी चुना गया है लेकिन उन्हें अभी तक एक मैच में भी खेलने का मौका नही मिला है।