×

टी20 विश्व कप: भारत, ऑस्ट्रेलिया की नजर सेमीफाइनल पर

वॉटसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बारे में घोषणा कर दी है और वह इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन जरूर करेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - March 27, 2016 11:08 AM IST

टीम इंडिया © Getty Images
टीम इंडिया © Getty Images

भारत में जारी टी20 विश्व कप में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले अहम ग्रुप मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम का लक्ष्य सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने का रहेगा। पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया भी इसी लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी। खास बात यह है कि जो टीम यह मैच जीतेगी, वह ग्रुप-2 से अंतिम-4 दौर में पहुंचेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत में न्यूजीलैंड के साथ हुए पहले मुकाबले में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम को पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबलों में जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2016, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: इन खिलाड़ियों के बीच होगी रोमांचक भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया को भी अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद उन्होंने बहुत ही बेहतरीन तरीके से खेलते हुए पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर वापसी की। टूर्नामेंट में रविवार को होने वाला मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही खास और मुश्किल हो सकता है और स्थितियां भी अलग होंगी।

भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन का लक्ष्य टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाना होगा, वहीं विराट कोहली भी इसी कोशिश के लिए मैदान में उतरेंगे। वहीं, कप्तान धौनी, सुरेश रैना, युवराज सिंह और हार्दिक पंड्या की कोशिश टीम की बल्लेबाजी को मजबूत बनाना होगी। ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जानिए क्या कहते हैं आंकड़ें

ऑस्ट्रेलिया के पास भी बेहतरीन गेंदबाजों की कमी नहीं है। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा, एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, कप्तान स्टीव स्मिथस, हरफनमौला शेन वॉटसन, ग्लेन मैक्सवल जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए एक बड़ा खतरा हैं। वॉटसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बारे में घोषणा कर दी है और वह इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन जरूर करेंगे।

TRENDING NOW

भारत के पास 2015, 50 ओवर विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का हिसाब बराबर करने का मौका है। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है, तो वह शीर्ष चार टीमों में जगह बना लेगी।