×

5 ऐसे क्रिकेट मैच जिन्हें हैरतअंगेज कारणों के चलते रोका गया

भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टेस्ट मैच प्रदूषण की वजह से रोका गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - December 4, 2017 8:05 PM IST

भारत और श्रीलंका के बीच कोटला में चल रहे टेस्ट मैच को प्रदूषण के चलते रोका गया था। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी मैच को प्रदूषण की वजह से रोका गया हो। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ज्यादा स्मॉग होने की वजह से श्रीलंकाई खिलाड़ियों की तबीयत खराब हो गई। सुरंगा लकमल और लाहिरू गमागे के पैवेलियन लौटने के बाद एक समय हालत ये थी कि मैदान पर केवल 10 श्रीलंकाई खिलाड़ी बचे थे। ऐसे में टीम के ट्रेनर और फील्डिंग कोच मैदान पर आने को तैयार हो गए। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने उसी समय पारी को घोषित कर दिया। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब किसी अजीब कारण की वजह से मैच को रोकना पड़ा हो, क्रिकेट इतिहास में ऐसी घटना कई बार हुई है।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज ( 27-30 जुलाई 1995): ज्यादा रोशनी की वजह से रुका मैच

डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत होने से पहले कई बार टेस्ट मैच कम रोशनी की वजह से रोक दिए जाते थे लेकिन इस मैच में ऐसा हुआ कि ज्यादा रोशनी की वजह से मैच को रोकना पड़ा। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे इस मैच में टी ब्रेक से ठीक पहले अंपायर डिकी बर्ड ने कहा कि मैदान पर ज्यादा ही रोशनी है इसलिए मैच खेलने में मुश्किल होगी। बर्ड का कहना था कि स्टेडियम के प्रेक्टिस ग्राउंड्स के पास एक ग्रीन हाउस है जिससे टकराकर मैदान पर इतनी ज्यादा रोशनी आ रही थी जो आंखो को चुभ रही थी। इससे बल्लेबाजों को खेलने में परेशानी होती। जिसके बाद अंपायरों और खिलाड़ियों की सहमति के बाद मैच रोक दिया गया।

सरे बनाम ब्रैडफोर्ड (14 अप्रैल 2007) सिगरेट की वजह से रुका मैच

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/team-indias-squad-for-south-africa-test-series-sri-lanka-t20i-series-to-be-named-today-665911″][/link-to-post]

सिगरेट सेहत के लिए हानिकारक होती है ये तो सभी जानते हैं लेकिन एक सिगरेट मैच भी रोक सकती है ये आपने कभी नहीं सुना होगा। हालांकि हम यहां असली सिगरेट की बात नहीं कर रहे। दरअसल ओवल में खेले जा रहे सरे बनाम ब्रैडफोर्ड मैच के दौरान एंटी तंबाकू कैंपेन के लिए अधिकारियों ने एक आदमी को सिगरेट की तरह तैयार कर स्टेडियम में खड़ा किया था। सिगरेट की कॉस्ट्यूम में वो आदमी बार बार इधर उधर हिल रहा था, जिस वजह से बल्लेबाज खेल नहीं पा रहा था। अंपायरों को समझ नहीं आ रहा था कि स्टैंड्स तक अपनी बात कैसे पहुंचाए। इसके बाद स्पीकर पर एक ऐतिहासिक घोषणा की गई कि, “क्या सिगरेट नीचे बैठ जाएगी? कुछ देर रुकने के बाद मैच फिर से शुरू हो गया। ऐसा शायद ही फिर कभी हुआ हो।

लैंकशायर लीग (15 जून 2014) 12 आईफोन चोरी

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/the-ashes-2017-18-alex-hales-gets-clean-chit-in-bristol-case-now-eligible-for-england-selection-666012″][/link-to-post]

आज के जमाने में आशीष नेहरा को छोड़कर हर शख्स आईफोन का दीवाना है। खैर अब तो नेहरा जी ने भी आईफोन ले लिया है। आईफोन की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि एक बार बीच मैच से 12 आईफोन चोरी हो गए थे। लैंकशर लीग में हैसलिंगडन और चर्च के बीच खेले जा रहे मैच में ये हादसा हुआ। मैच के दौरान पहले चर्च के पूर्व चेयरमैन की तबियत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद स्टेडियम में एंबुलेंस बुलाई गई। जिस दौरान थोड़ी देर के लिए मैच रोका गया। इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू किया गया तो हैसलिंगडन के विकेटकीपर सैम टकर ने एक संदिग्ध आदमी को टीम के ड्रेसिंग रूम के आस पास घूमते देखा। पहले तो टकर को लगा कि ये क्लब टीम को कोई सदस्य है लेकिन बाद में जब रूम की जांच की गई तो पता चला कि 12 खिलाड़ियों के बैग ने आईफोन चोरी किए जा चुके हैं। वैसे चोर को शायद ये नहीं पता था कि हैसलिंगडन टीम का एक खिलाड़ी ऑफ ड्यूटी पुलिस ऑफिसर था। उन्होंने मोबाइल के जीपीएल की मदद से उस चोर को मैदान में ही पकड़ लिया।

एसेक्स बनाम कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (24 अप्रैल 1981) कड़ाके की ठंड की वजह से रुका मैच

1981 में एसेक्स बनाम कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी मैच ज्यादा ठंड की वजह से रोक दिया गया। फेनर के ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच के दौरान खिलाड़ी ठंड से कांपने लगे थे और अंपायरों ने मैच को रोकने का फैसला किया।

आर्मी बनाम आरएएफ (29 जुलाई 1944) मैच को दौरान हुआ धमाका

TRENDING NOW

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इंग्लैंड में हुए इस मैच में बड़ा हादसा होते होते रह गया। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए इस मैच को देखने करीबन 3,100 लोग आए थे। मैच के दौरान एक जर्मन एयरक्रॉफ्ट ब्रिटिश एयरस्पेस में घुस आया था जो कि ब्लॉस्ट के लिए तैयार था। सारे खिलाड़ी जमीन पर लेट गए और दर्शकों ने खुद को कुर्सियों के नीचे ढक लिया। हालांकि वो एयरक्राफ्ट स्टेडियम से 200 यार्ड पहले रेजेंट्स पार्क में गिर गया।