×

टेस्ट में मिली कप्तानी पर वनडे और टी-20 से अजिंक्या रहाणे की छुट्टी

विराट कोहली की गौर मौजूदगी में अजिंक्या रहाणे अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट में कप्तानी करेंगे। रहाणे को टी-20 और वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - May 8, 2018 7:36 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी है। विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में वह टीम की कप्तानी करेंगे। रहाणे को टी-20 और वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है।

अजिंक्य रहाणे को टेस्ट की कमान

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले वहां क्लब क्रिकेट में हाथ आजमाना चाहते हैं। कोहली ने बीसीसीआई से इसकी इजाजत भी ले ली थी जिसके बाद टेस्ट के उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे को अफगानिस्तान के साथ 14 जून होने वाले एक मात्र टेस्ट में कप्तानी दी गई है।

वनडे और टी-20 में नहीं मिली जगह

अजिंक्य रहाणे को भले ही टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी मिली हो लेकिन वनडे और टी-20 टीम से उनकी छुट्टी हो गई है। क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में पिछले दिनों फ्लॉप रहने वाले रहाणे को टीम में जगह नहीं दी गई है।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमार साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, शार्दूल ठाकुर।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, अम्बाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव

TRENDING NOW

आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, यजुवेंदर चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव