×

तो ये रहे टीम इंडिया के जीत के पांच सबसे बड़े कारण

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को अब तक कुल 6 बार मात दी हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - February 28, 2016 3:09 PM IST

कप्तान धोनी युवराज व विराट के साथ ©AFP
कप्तान धोनी, युवराज व विराट के साथ © AFP

भारत और पाकिस्तान के बीच के मुकाबले अक्सर रोमांचक होते हैं। ये दोनों चिरप्रतिद्वंदी टीमें जब भी कभी एक दूसरे से भिड़ती है मैच में मजा आना लाज़िमी हैं। एशिया कप का पहला मैच खेल रहे पाकिस्तान टीम को अपने पहले ही मैच में भारत के हाथों करारी हार मिली। वहीं टीम इंडिया ने अपना विजय रथ आगे बढ़ाते हुए ये साबित कर दिया कि वो टी20 विश्व कप का प्रबल दावेदार है। इससे पहले टीम इंडिया ने एशिया कप के पहले मैच में मेजबान बांग्लादेश को 45 रनों से करारी शिकस्त दिया था। कल खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से मात दिया और इसी के साथ एशिया कप में पाकिस्तान पर अब तक 6 बार जीत दर्ज कर ली। आइए जानते हैं भारतीय टीम के जीत के क्या रहे सबसे बड़े कारण- ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों के कुछ शानदार पल

भारतीय गेंदबाजी- एशिया कप में कल खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। टीम इण्डिया के जीत में सबसे अहम थे भारतीय गेंदबाज जिन्होंने अपने धारदार गेंदबाजी के जरिए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने सही दिशा में गेंद फेंकी जिनका साथ भारतीय फील्डरों ने भी बखूबी दिया। पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ चार रन पर ही अपना पहला विकेट गवां दिया उसने सिर्फ 70 रन पर उसने अपने 8 विकेट गवां दिए थे। टीम इंडिया की कसी हुई गेंदबाजी के चलते पाकिस्तानी बल्लेबाज अपना विकेट बचा नही सकें और 83 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गए। भारतीय टीम के तरफ से हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3.3 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके बाद रविन्द्र जडेजा ने 2 विकेट व आशीष नेहरा ने 1 विकेट बुमराह ने 1 और युवराज ने 1 विकेट हासिल किया। ये भी पढ़ें: क्या एक दशक पहले विराट कर पाते आमिर की तारीफ?

भारतीय बल्लेबाजी- एशिया कप में कल खेले गए रोमांचक मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मैच में वापसी लाने की पूरी कोशिश की लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और युवराज सिंह ने संभलकर खेलते हुए 68 रनों की साझेदारी की जिसके बदौलत टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान पर अपनी जीत दर्ज की। एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को अब तक कुल 6 बार मात दी हैं।

विराट की महत्वपूर्ण पारी- पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कल खेले गए मैच में शुरुआत में टीम इंडिया के 3 बल्लेबाजों को जल्दी चलता कर दिया था। लेकिन भारतीय टेस्ट कप्तान ने एक बार फिर संभलकर खेलते हुए 49 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली। उन्होंने युवराज सिंह के साथ मिलकर सिंगल व डबल रन के क्रम को जारी रखा और टीम को जीत के करीब पहुचाया। विराट अपने अर्द्धशतक से चुक गए वे गलत अंपायरिंग के शिकार हुए। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया विश्व कप की प्रबल दावेदार: स्टीव वॉ

पाकिस्तानी बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन- एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तानी टीम काफी जल्दी में दिखी। टीम के बल्लेबाजों ने संभलकर ना खेलते हुए अपने विकेट जल्दी जल्दी गवां डाले। जिसके कारण वो भारतीय टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर देने में असफल रहे। अगर पाक बल्लेबाजों ने थोड़ा बड़ा स्कोर दिया होता तो ये भारतीय टीम के थोड़ा चुनौतीभरा होता।

TRENDING NOW

टॉस जीतना – कल के मैच में भारतीय कप्तान धोनी का टॉस जीतना टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हुआ। धोनी ने पिच का सही अनुमान लगाते हुए टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया जो कि उनके लिए एकदम सही साबित हुआ और उनके इस सही फैसले से टीम इंडिया ने अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी।