×

भुवी का वह पुराना रंग, बटलर गोल्डन डक और सैमसन लहराती इन स्विंग के शिकार

भुवनेश्वर कुमार ने पारी के पहले ही ओवर में दो शिकार कर दिए. संजू सैमसन को जिस कमाल की गेंद पर बोल्ड किया उसकी तो जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: May 03, 2024, 09:06 AM (IST)
Edited: May 03, 2024, 09:07 AM (IST)

भुवनेश्वर कुमार वह गेंदबाज हैं जो नई गेंद को अपने इशारों पर नचाना जानते हैं. गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने की कला इन्हें बखूबी आती है. और इसी वजह से भुवी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ख्याति भी मिली. आईपीएल में दो बार पर्पल कैप जीत चुके भुवनेश्वर कुमार ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में अपने पहले ही ओवर में कमाल कर दिया. भुवी की लहराती गेंदों ने एक बार फिर पुराने दिनों की याद दिला दी. भुवी फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. लेकिन रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने में उन्होंने जो भूमिका निभाई उसे देखकर फैंस को बहुत खुशी हुई होगी.

बटलर हुए गोल्डन डक का शिकार

भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर जोस बटलर को आउट कर दिया. बटलर बहुत ही आक्रामक बल्लेबाज हैं. वह क्रीज पर अधिक समय तक रुक जाएं तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. लेकिन भुवी ने अपनी दूसरी गेंद पर उन्हें चलता कर दिया. इसके लिए खास फील्ड भी लगाई गई. स्लिप को थोड़ा वाइड रखा गया. भुवी की गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर आई. बटलर ने उसे ऑफ साइड पर खेलना चाहा. गेंद वाइड स्लिप फील्डर के हाथ में गई. वहां खड़े मार्को येनसन ने आसान सा कैच लपका.

फिर वह लहराती गेंद और सैमसन बोल्ड

इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवी ने संजू सैमसन को बोल्ड कर दिया. सैमसन इस सीजन जबर्दस्त फॉर्म में हैं. यह भुवी अभी तक कहां थे. पुराने भुवनेश्वर कुमार इस गेंद पर नजर आए. भुवनेश्वर की यह इन स्विंगर गेंद एक बार अंदर आई तो आती ही गई. संजू सैमसन ने इसे ड्राइव करने की कोशिश की. गेंद आगे पिच हुई थी और सैमसन को लगा था कि वह इसे आगे खेल जाएंगे. लेकिन गेंद बल्ले के किनारे को छकाती हुई मिडल-स्टंप पर जाकर लगी.

सनराइजर्स ने जीता मैच

मैच की बात करें तो नितीश कुमार रेड्डी और ट्रेविस हेड के अर्धशतक के बाद डेथ ओवरों में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया.

TRENDING NOW

रॉयल्स को अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार (41 रन पर तीन विकेट) ने रोवमैन पावेल (15 गेंद में 27 रन) को LBW कर दिया जिससे टीम 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 200 रन ही बना सकी.