बिग बैश लीग 2017-18, प्रिव्यू: दूसरे मैच में ब्रिसबेन हीट से भिड़ेंगे मेलबर्न स्टार्स
गाबा में 2:10 बजे से बिग बैश लीग का दूसरा मैच खेला जाएगा।
टी20 क्रिकेट के सबसे मशहूर टूर्नामेंट बिग बैश लीग की शुरुआत हो चुकी है। कल खेले गए पहले मैच में सिडनी थंडर ने सिडनी सिक्सर्स को 5 विकेट से हराया। वहीं आज बैंडन मैकुलम की टीम ब्रिसबेन हीट जॉन हैसटिंग्स की मेलबर्न स्टार्स से गाबा के मैदान पर टकराएगी। ब्रिसबेन टीम साल 2013 के सीजन की विजेता बन चुकी है जबकि मेलबर्न टीम अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। वहीं आज जब ये दोनों टीमें आामने सामने होंगी तो एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक ओवर में मैच का रुख बदल सकते हैं।
ब्रिसबेन हीट: जिस टीम की कप्तानी बैंडन मैकुलम जैसा धमाकेदार बल्लेबाज कर रहा हो उसे भला क्या खतरा हो सकता है। वैसे मैकुलम का साथ देने के लिए ब्रिसबेन टीम में क्रिस लिन जैसा विस्फोटक बल्लेबाज भी है। लिन के नाम अब तक बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा 94 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। अगर आज के मैच में वो 6 छक्के और लगाते हैं तो वो इस लीग में 100 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। मैकुलम और लिन के साथ ब्रिसबेन टीम के बल्लेबाजी क्रम में बेन कटिंग, जो बर्न्स और मैट रैनशॉ जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं गेंदबाजी क्रम में पाकिस्तान के शदब खान, ऑस्ट्रेलिया के युवा मिचेल स्वीप्सन और कैमरून गैनन हैं। गेंदबाजी क्रम में अनुभव की कमी जरूर है लेकिन प्रतिभा की नहीं, आज के मैच में ये युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का कमाल दिखा सकते हैं।
ब्रिस्बेन हीट टीम: जिमी पियरसन (विकेटकीपर), क्रिस लिन, जो बर्न्स, बेन कटिंग, जॉश लालोर, मिशेल स्विप्सन, जेसन फ्लोरोस, सैम हेज़लेट, मार्नस लैब्सचग्ने, ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), एलेक्स रॉस, शदब खान, मार्क स्टेकेटी, मैक्स ब्रायंट, ब्रेंडन डोगेट, कैमरून गैनन, मैट रैनशॉ, कैमरून वैलेन्टे।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/shane-watson-becomes-sixth-batsman-to-hit-300-t20-sixes-671462"][/link-to-post]
मेलबर्न स्टार्स: ऑस्ट्रेलिया के जॉन हेस्टिंग्स की कप्तानी वाली मेलबर्न स्टार्स टीम में भी कई बड़े नाम शामिल हैं। बल्लेबाजी क्रम में ग्लेन मैक्सवेल, ल्यूक राइट, बेन डंक और केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं कप्तान जॉन हेस्टिंग्स टीम में ऑलराउडंर की भूमिका अदा करते हैं। ल्यूक राइड और ब्रिसबेन के क्रिस लिन के बीच बीबीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने की होड़ लगी हुई है। लिन ने जहां अब तक खेले 44 मैचों में 1,412 रन बनाए हैं, वहीं राइट भी 52 मैचों में 1,397 रन बनाकर उनसे ज्यादा पीछे नहीं है। आज के मैच में राइट एक बड़ी पारी खेलकर लिन को पीछे छोड़ना चाहेंगे। मेलबर्न टीम की गेंदबाजी एडम जम्पा, जेम्स फॉकनर और मार्कस स्टोइनिस के हाथों में है। स्टोइनिस गेंदबाजी के साथ साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं।
मेलबर्न स्टार्स टीम: मार्कस स्टोइनिस, ल्यूक राइट, केविन पीटरसन, रॉब क्विनि, इवान गुल्बिस, एडम जम्पा, बेन डंक (विकेटकीपर), बेन हिल्फेनहॉस, डैनियल वॉरेल, जॉन हेस्टिंग्स (कप्तान), माइकल बीयर, स्कॉट बोलंड, जेम्स फॉकनर, सेब गोच, सैम हार्पर, ग्लेन मैक्सवेल, जैक्सन कोलमैन।
(मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे शुरू होगा)
COMMENTS