×

140 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को मिली इंग्लैंड में ऐसी हार

दोनों देशों के बीच क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 25, 2018 12:43 AM IST

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 110) की शानदार शतकीय पारी से इंग्लैंड ने बेहद ही रोमांचक मैच में आज यहां ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज 5-0 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया।

दोनों देशों के बीच क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो। ऑस्ट्रेलिया को 205 पर आल आउट करने के बाद इंग्लैंड ने 48.3 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीता।

पहली बार 5 वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप

इंग्‍लैंड ने कई बार ऑस्‍ट्रेलिया का वनडे सीरीज में सफाया किया है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब पांच मैचों की सीरीज में उनका क्लीन स्वीप हुआ।

इंग्‍लैंड ने 2012 नेटवेस्‍ट सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया को 4-0 से धोया था। इस सीरीज का तीसरा वनडे बारिश की वजह से रदद हो गया था।

इससे पहले 1997 में इंग्लैंड ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था।

साल 1980 में दो वनडे मैचों की सीरीज मेजबान ने 2-0 से अपने नाम की थी। 1974/75 में एक मात्र वनडे में भी इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी।

विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की यह 18 मैचों 16वीं हार है

TRENDING NOW