×

CPL T20 : मंच सजकर तैयार, इन 3 धुरंधरों पर होगी नजर

कैरेबियन प्रीमयर लीग के सातवें संस्करण की शुरुआत त्रिनिबागो नाइटराइडर्स बनाम सैंट किटस और पैट्रियटस के बीच 4 सितंबर को खेले जाने वाले मुकाबले से होगी

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - September 4, 2019 12:51 PM IST

कैरेबियन प्रीमयर लीग (सीपीएल) के 7वें एडिशन की शुरुआत 4 सितंबर यानी आज से होगा। लीग में कई बड़े नामों के अलावा युवा और अनुभवी खिलाड़ी गेंद और बल्ले से जौहर दिखाने को बेताब हैं।

पढ़ें: किंग्स इलेवन को छोड़ दिल्ली कैपिटल्स का दामन थाम सकते हैं अश्विन

पहले मुकाबले में त्रिनिबागो नाइटराइडर्स और सैंट किटस और पैट्रियटस आमने-सामने होंगे। अन्य टी-20 लीग की तरह ये टूर्नामेंट भी युवाओं के लिए कारगर साबित हो रहा है जहां दुनिया के अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवाओं को ड्रेसिंगरूम साझा करने का मौका मिलता है।

आइए डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर नजर जो इस लीग में चौकों-छक्कों की बरसात कर फैंस का भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं:-

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल से सभी वाकिफ हैं। वर्ष 2016 में जमैका तलावास को छोड़ सैंट किटस और नेविस का दामन थामने वाले गेल ने इस फ्रेंचाइजी के लिए 2017 और 2018 में खेला।

39 साल के गेल फिर तलावास फ्रेंचाइजी में लौट आए हैं। वापसी के बाद गेल बल्ले से धमाका करने को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तलावास ने 2013 और 2016 में इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। दोनों बार गेल इस टीम के कप्तान थे।

पढ़ें: T20 ट्राई सीरीज के बाद मासाकाद्जा भी इंटरनेशल क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

गेल पावरहिटर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के साथ खेलेंगे। गेल टी20 क्रिकेट में 13, 000 रन का जादुई आंकड़ा छूने से महज 192 रन दूर हैं। यदि वो इसमें कामयाब हो जाते हैं तो यह उपलब्धि हासिल करने वाले गेल पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

लसिथ मलिंगा

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 2015 में गयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से सीपीएल में डेब्यू किया था। इस बार मलिंगा सैंट लूसिया जोउकस की ओर से खेलेंगे।

इस टीम को पहली बार चैंपियन बनने का इंतजार है। इस टीम की अगुवाई डेरेन सैमी और किरोन पोलार्ड जैसे धुरंधर कर चुके हैं। दोनों की कप्तानी में टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। मलिंगा निश्चिततौर पर इस टीम के लिए शानदार खिलाड़ी हैं। मलिंगा ने हाल में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा है। हालांकि वर्तमान में मलिंगा श्रीलंका की टी-20 टीम की अगुवाई कर रहे हैं। श्रीलंकाई टीम इस समय न्यूजीलैंड से सीरीज खेल रही है।

मलिंगा मौजूदा सीजन में जोकस के लिए अपना पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के तहत मलिंगा खुद को तैयार करना चाहेंगे।

मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने अपना पहला सीपीएल मैच 2013 में गयान अमेजन वॉरियर्स की ओर से खेला था। 2017 में हफीज को सैंट किटस और नेविस पैट्रियटस ने अपने साथ जोड़ा। हालांकि इस फ्रेंचाइजी के लिए उनका सफर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 9 मैचों में 17.14 की औसत से कुल 120 रन बनाए।

TRENDING NOW

पिछले साल हफीज ने रासी वान डेर डुसेन की जगह पैट्रियटस टीम में वापसी की। हफीज को 260 मैच खेलने का अनुभव है। 2019 वर्ल्ड कप के बाद हफीज ने ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में शिरकत की थी। इसके बाद उन्होंने टी-20 ब्लास्ट में मिडिलसेक्स की ओर से खेला। हफीज को एबी डीविलियर्स के स्थान पर इस टीम में मौका दिया गया था।