×

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने उतरेंगे धोनी के ये धुरंधर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली इस सीरीज में करोंड़ों फैंस व भारतीय चयनकर्ताओ की निगाहें होंगी

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - February 4, 2016 5:01 PM IST

टीम इंडिया  © Getty Images
टीम इंडिया © Getty Images

ऑस्ट्रलियाई टीम के खिलाफ टीम इंडिया नए साल का  अपना पहला मैच सीरीज  खेलनी उतरेगी। भारतीय टीम अपना पहला एकदिवसीय मैच व टी -20 मैच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलने पहुंच चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया को पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली इस सीरीज में करोंड़ों फैंस व भारतीय चयनकर्ताओ की निगाहें होंगी। युवराज सिंह, हरभजन और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज खिलाड़ी वनडे सीरीज के अंत में ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। आइए हम आपको टीम इंडिया के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया और साल 2016 की शुरुआत जीत से करने के लिए बेताब है

कप्तान धोनी की कठिन परीक्षा
पिछला साल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए अच्छा नहीं रहा। धोनी की कप्तानी में पिछले साल टीम इंडिया ने एक भी वनडे सीरीज नहीं जीती। इस बीच खिलाड़ी के तौर पर भी धोनी को कड़ी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी और उनके प्रदर्शन को लेकर कई सवाल उठे। धोनी ने पिछले साल 20 वनडे मैचों में 45.71 की औसत से 640 रन बनाए, जिसमें कोई शतक शामिल नहीं था। इनमें सिर्फ 4 अर्द्धशतक शामिल था। धोनी बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आने पर भी अड़े रहे। अब यह देखना भी दिलचस्प होगा कि नए साल में वो किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। ये भी पढ़ें: महेन्द्र सिंह धोनी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

धवन पर टिकी निगाहें

पिछले साल शिखर धवन के सितारे बेहद खराब थे। लेकिन अब भी कप्तान और चयनकर्ताओं का भरोसा उन पर बना हुआ है,लेकिन उनका बल्ला है जो रन उगलने का नाम ही नहीं ले रहा। पिछले साल 20 वनडे मैचों में शिखर ने सिर्फ़ 37.25 की औसत से 745 रन बनाए, जिसमें दो शतक ही शामिल रहे। घरेलु मैचों मैचों में जैसे विजय हजारे ट्रॉफी में भी दिल्ली के लिए शिखर कुछ खास नहीं कर पाए।

चयनकर्ताओ की नजर कोहली पर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बड़े फॉर्मेट में पिछले साल खूब नाम कमाया, बल्ले से रन भी निकले, लेकिन वनडे में पिछले साल नाम के मुताबिक काम नहीं कर पाए। पिछले साल 20 वनडे मैचों में विराट ने सिर्फ़ 36.64 की औसत से 623 रन बनाए, जिसमें सिर्फ़ दो शतक शामिल रहे। बल्लेबाजी क्रम के जान विराट नए साल में वनडे में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। उनके प्रदर्शन पर टीम इंडिया की दारोमदार टिकी है। ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे मैच में आंकड़े कर रहे है परेशान

शमी ने की वापसी
नया साल मोहम्मद शमी के लिए नया पैगाम लाया है टीम इंडिया में फिर से चुना जाना। आपको बता दें मोहम्मद शमी ने पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद से कोई भी अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। चोट के बाद वापसी करने वाले शमी नए साल में उसी धरती से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू करेंगे। शमी वर्ल्ड कप वाली लय पाने की कोशिश करेंगे। शमी ने अगर बेहतरीन गेंदबाजी की तो आगे होने वाली सीरीज में टीम इंडिया में फिर स्थायी जगह बना पाएंगे। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्ही की धरती पर शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

TRENDING NOW

विदेशी पिच करेंगे बेहतर प्रदर्शन अश्विन
साल 2015 अश्विन के लिए काफी बेहतर रहा और अश्विन ने टेस्ट मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन वनडे में वो बहुत प्रभावी नहीं रहे। रैंकिंग में नंबर वन टेस्ट गेंदबाज और नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर अश्विन के सामने छोटे फॉर्मेट में विदेशी पिच की चुनौती है। अश्विन ने पिछले साल 13 वनडे मैच खेले और 21 विकेट लिए। टी-20 से नाम कमाकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर आने वाले अश्विन नए साल में वनडे में अगर कमाल करते हैं तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उन्ही के धरती पर पटखनी दे सकती है।