×

कोहली के काउंटी ना खेलने पर टूटा महिला क्रिकेटर का दिल, ऐसे जताया दुख

इंग्‍लैंड की महिला क्रिकेट टीम की स्पिन गेंदबाज एलेक्‍स हार्टले 23 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 25, 2018 5:36 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 के दौरान चोटिल होने की वजह से अब काउंटी क्रिकेट में नहीं खेल पाएंगे। विराट के चोटिल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी जिनमें इंग्‍लैंड की महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज एलेक्‍स हार्टले भी शामिल है। हार्टले इस खबर को सुनकर काफी दुखी हैं।

24 साल की हार्टले ने टूटे हुए दिल की इमोजी बनाते हुए अपने टिवटर अकाउंट पर लिखा, ‘आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए विराट को गर्दन में चोट लगी। विराट अकेले ही टीम के लिए आखिरी तक संघर्ष करते रहे। जल्‍दी ठीक को जाओ कोहली।’

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्‍तानी करने वाले विराट के गर्दन में चोट है जिसकी वजह से वह काउंटी टीम सर्रे की ओर से खेलने के लिए इंग्‍लैंड नहीं जाएंगे।

गौरतलब है कि 17 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली को गर्दन पर चोट लगी थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम की जांच द्वारा यह फैसला लिया गया है कि वह जून में इंग्लिश काउंटी क्लब सर्रे के लिए नहीं खेलेंगे।

बोर्ड ने कहा कि विशेषज्ञों की ओर से की गई जांच के बाद अब भारतीय टीम के कप्तान रिहेबिलिटेशन में जाएंगे। उन पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम करीबी तौर पर नजर बनाए रखेगी। कोहली जल्द ही अपना प्रशिक्षण शुरू कर लेंगे और 15 जून को बेंगलुरू के एनसीए में उनका फिटनेस टेस्ट होगा।

TRENDING NOW

स्पिनर हार्टले इंग्‍लैंड की ओर से 23 वनडे और 3 टी-20 मैच खेल चुकी हैं। उन्‍होंने वनडे में 34 और टी-20 में 3 विकेट झटक चुकी हैं।