×

बेयरस्टो के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, टी20 में पहली बार हुए हिटविकेट

बेयरस्टो से पहले जिन 2 इंग्लिश खिलाड़ियों ने हिटविकेट के रूप में अपने विकेट गंवाए हैं उनमें डेनिस कॉम्प्टन (05) और फ्रेंक वूली (02) शामिल हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - September 7, 2020 1:52 PM IST

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstaw) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (England vs Australia) खेले गए दूसरे टी20 मैच में अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। बेयरस्टो इस मैच में 9 रन के निजी योग पर हिटविकेट हो गए। वह टी20 क्रिकेट में हिटविकेट आउट होने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा अपनी मेजबानी में किसी टी20 मैच में ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले बेयरस्टो पहले इंग्लिश बल्लेबाज भी बने।

‘अगर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करें तो दोहरा शतक भी जड़ सकते हैं आंद्रे रसेल’

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक 14 बार बल्लेबाज हिटविकेट हुए हैं। इनमें से 5 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार हिटविकेट आउट होने वाले तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने बेयरस्टो ने ये शर्मनाक रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर बनाया। इससे पहले बेयरस्टो साल 2018 में क्राइस्टचर्च वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ हिटविकेट आउट हुए थे। तब उन्होंने 60 गेंदों पर 104 रन बनाए थे।

बेयरस्टो से पहले जिन 2 इंग्लिश खिलाड़ियों ने हिटविकेट के रूप में अपने विकेट गंवाए हैं उनमें डेनिस कॉम्प्टन (05) और फ्रेंक वूली (02) शामिल हैं।

CPL 2020: 10 में से 10 मैच जीतकर सेमीफाइनल पहुंची त्रिनबागो नाइट राइडर्स

TRENDING NOW

इंग्लैंड ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज के दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 157 र न बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 7 गेंद बाकी रहते 4 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। पहले टी20 मैच में मेजबान टीम ने 2 रन से जीत दर्ज की थी।